पंचकूला 11 मई:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 12 मई को पंचकूला जिला के कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है।
उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 10 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रो से वैबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के कारणपुर, एस.डी.ओ आॅफिस पब्लिक हैल्थ कार्यालय, कालका राजकीय महाविद्यालय के नाॅर्थ विंग एच.एम.टी पिंजौर स्थित सेट विवेकानन्द मिलेनियम हाई स्कूल, एस.डी.ओ कृषि विभाग, राजकीय आई.टी.आई बिटना, टीपरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ईस्ट व मिडल विंग, अमरावती हाई स्कूल कालका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी स्थित मतदान केंद्रो से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग होगी।
इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय बुडनपुर, पंचकूला सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 2, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21, पंचकूला संस्कृृति माॅडल राजकीय विद्यालय सैक्टर 20, राजकीय मिडल स्कूल अभयपुर, राजकीय विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च विद्यालय खेतपराली, राजकीय विद्यालय रत्तेवाली, राजकीय विद्यालय कोट, राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा, राजकीय उच्च विद्यालय जलौंली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड में स्थित मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वैबकास्टिंग की जायेगी।