युवाओं ने नहीं होने दी कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शेलजा की चुनावी सभा
पंचकूला 10 मई:
भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों से आग्रह किया।कटारिया के साथ पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने भी पंचकूला विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मैं कई जगह चुनावी सभाएं की। इन सभाओं के चलते रतन लाल कटारिया को हल्के में भारी जनसमर्थन मिला।पंचकूला के रामगढ़ क्षेत्र में किए गए कटारिया द्वारा चुनावी दौरे में भारी संख्या में युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धरातल पर किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की। इन सब में मुख्य तौर पर हरविंदर उर्फ़ विंदर गुज्जर, संजीव गुर्जर, नवीन चौहान, जीवन, संजीव श,र्मा बलवंत सिंह, गुलशन शर्मा, पूरण गुर्जर के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। युवाओं ने भाजपा जॉइन करने के पश्चात कहा की पिछली सरकारों के दौरान हमारे क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ हमेशा भेदभाव हुआ था और अब जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है।
विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देखते हुए पिछले कई दिनों से हुल्लड़ बाजी का सहारा लेकर भाजपा की चुनावी सभाओं में अव्यवस्था फैलाने का कार्य कर रही थी। आज उसी कांग्रेस को उस समय भारी झटका लगा जब रामगढ़ में युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा का विरोध करते हुए उसकी जनसभा को आयोजित नहीं होने दिया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, महामंत्री बरवाला बलबीर शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री संदीप यादव, ओबीसी मोर्चा से दीपक,विनय,बहादुर सैनी, प्रमोद उपस्थित रहे।