कंप्यूटर बाबा की मुसीबत शुरू

भगवा को आतंकी कहने वाले दिग्विजय सिंह ने अपने प्रदेश की पुलिस को भी अब भगवा रंग में रंग दिया। कोंपटेर बाबा के आगमन पर प्लीस कर्मी भगवा रंग में रंगे नज़र आए। नको भगवा रंग इसीलिए पहनाया गया होगा ए शायद दिग्विजय सिंह का अपराधबोध कुछ कम हो। शिवराज सिंह के समय प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा भोग रहे नामदेव शास्त्री उर्फ कंप्यूटर बाबा ने अभी का पाला बादल लिया था। शिवराज सिंह ने जब साध सन्यासियों को राज्यमंत्री का ओहदा दिया तो शास्त्री जी ने बिना हील हुज्जत के इसे स्वीकार किया प्रांत सूत्रों की मानें तो इन्हे शिवराज सिंह का दूसरे साधुओं को उसी प्रकार से इज्ज़त देना इन्हे पसंद नहीं था, यह सारी तामझाम मात्र स्वयं के लिए चाहते थे अत: नाराज़ हो गए। अब दिग्विजय सिंह के लिए इनका आगे आना भी पुराने समय की रंजिश लगती है, परंतु साध महाराज भूल गए की यह राजनीति है।

भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे कम्प्यूटर बाबा ने हठ योग और धुनि रमाने वाले मामले की जांच शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े ने बीजेपी की शिकायत पर कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ हठ योग और धुनि मामले की जांच शुरू कर दी है. 

तीन मुख्य बिंदुओं के आधार पर होगी जांच
1. किससे और कब मांगी अनुमति, कब जारी की गई अनुमति.
2. कार्यक्रम के लिए दिग्विजय सिंह ने कंप्यूटर बाबा और अन्य साधु संतों को क्या कहकर बुलाया था.
3. कम्प्यूटर बाबा किस पार्टी के लिए कर रहे हैं प्रचार-प्रसार और कितना आ रहा है कार्यक्रम में खर्च.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा समेत करीब 1000 साधुओं ने हठ योग लगाया है. इस हठ योग में रोजाना पूजा पाठ और कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है. कुछ दिनों पहले कम्प्यूटर बाबा का आशीर्वाद लेने दिग्विजय सिंह पत्नी के साथ पहुंचे. बाबा ने उन्हें हवन-पूजन और यज्ञ कराकर जीत का आशीर्वाद दिया था. नामदेव शास्त्री उर्फ कम्प्यूटर बाबा ने कहा था – धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो. दिग्विजय के साथ पूरा संत समाज जुड़ चुका है. अब उनकी जीत तय है.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply