Wednesday, January 15

DCW की चेयर पर्स्न स्वाति मलिवाल ने दिल्ली पुलिस को गौतम गंभीर का नाम लिए बिना कथित दोषी पर कार्यवाई करने के निर्देश दिये। मामला यह है की कुछ दिन पहिले आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में रोते हुए गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए की उन्होने (गौतम) ने उनके खिलाफ अभद्र पर्चे बँटवाए हैं। आरोप बहुत ही गंभीर थे लिहाजा गंभीर ने भी पत्रकार वार्ता में स्वयम ओ दोषी पाये जाने पर राजनीति से सन्यास तक लेने की बात कह दी। यह आम आदमी पार्टी के लिए संकट की घड़ी साबित हो इससे पहिले स्वाति मलिवाल को DCW से गंभीर के खिलाफ उतारा गया। सुनते आए हैं की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सस्ती राजनैतिक लोकप्रियता पाने के लिए पैसे दे कर खुद को थप्पड़ मरवाते रहते हैं, इसीलिए आतिशी के खिलाफ पर्चे भी लोगों की मानें तो आम आदमी पार्टी ही की कोई चाल है।

नई दिल्ली: आप (AAP) उम्मीदवार आतिशी के बारे में ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ वाले पर्चे बांटने के सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके पूछा है कि क्या उसने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में पर्चे को पढ़ते-पढ़ते आतिशी रो पड़ी थीं, जिसके बाद आयोग ने यह नोटिस जारी किया था.

डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘पर्चे में आतिशी के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां के खिलाफ शर्मनाक, अपमानजनक और यौन प्रेरित टिप्पणी हैं. यह कृत्य एक महिला उम्मीदवार के चरित्र और प्रतिष्ठा के विरूद्ध एक गिरी हुई हरकत और स्पष्ट रूप से एक महिला की गरिमा को कलंकित करने वाला है.’’ 

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) को नोटिस जारी किया. महिला आयोग ने पूछा कि क्या पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और अगर नहीं तो इसका क्या कारण है और क्या आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसने पुलिस द्वारा उठाये गये कदमों और जांच की मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी.

डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को 11 मई तक मामले के संबंध में जानकारी देने को कहा है. पूर्वी दिल्ली सीट से आतिशी का मुकाबला भाजपा के गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है. आतिशी ने आरोप लगाया कि ये पर्चे निर्वाचन क्षेत्र में गंभीर ने बंटवाये हैं. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है.