Saturday, December 21

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो हम कहीं भैंस चरा रहे होते

चंदौली:लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी संजय चौहान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आड़े हाथों लिया. यही नहीं अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को गोबर गांधी तक कह डाला. 

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो हम कहीं भैंस चरा रहे होते. वहीं, एक हैं गोबर गांधी वह भी गोबर की बातें कर रहे हैं. ऐसे लोगों की सोच उनकी मानसिकता क्या हैं. अगर यह हमें कह सकते हैं कि गाय और भैंस चराएं तो सोचिए समाज में और लोगों के बारे में यह लोग क्या सोचते होंगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग एक फौजी से डर गए थे. 

उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि चलो हम तो यहां आ गए अगर संविधान नहीं होता तो आप क्या कर रहे होते. अगर संविधान नहीं होता तो आप अपने मठ में जाकर के घंटा बजा रहे होते. उन्होंने कहा कि आप लोगों का उत्साह हमें भरोसा दिला रहा है कि जिन्होंने 5 साल झूठ बोला है उनका अब सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म होने और काला धन वापस आने की बात कही. लेकिन नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया. जिन्होंने काला धन इकट्ठा किया था, वह सब कुछ लेकर देश छोड़ कर बाहर चले गए.