Saturday, December 21

जब तक ‘चौकीदार चोर है’ मोदी भड़वा है, मोदी नीच है, इसका छक्का मारो इत्यादि इत्यादि चल रहा था तब न तो कांग्रेस पार्टी को आचार संहिता याद आ रही थी न ही नैतिकता। अब ज्यों ही मोदी ने राजीव गांधी के भ्रष्टाचारों की बात की तो कांग्रेस तिलमिला उठी। उन्हे न एवल आचार संहिता याद आ गयी अपितु नैतिकता के मापदंड भी समझ आ गए लेकिन विपक्ष के लिए। कॉंग्रेस के प्रवक्ता अपनी सारी मर्यादाएं तोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी ओर भाजपा के बड़े नेताओं पर ओछे बयान दे रहे हैं। अभी हाल ही में हरियाणा में प्रियंका वाड्रा ने भी प्रधान मंत्री पर टिप्पणी करते हुए सारी मर्यादाएं लांघ दीं। जबकि राजीव गांधी का नाम सिक्खों की हत्याओं, भोपाल त्रासदी के दोषी अंडेर्स्न या फिर बोफोर्स घोटाले सभी के साथ प्रत्यक्ष जुड़ा है। प्रियंका वाड्रा के पति ज़मीन घोटालों में, इनी माता सोनिया गांधी और राहुल गांधी एजेएल मामले में ओर कर-चोरी के मामले में बेल पर हैं।

अंबाला : पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सारी मर्यादाएं लांघ दी. प्रियंका ने महाभारत के दुर्योधन से पीएम मोदी की तुलना कर दी है. उन्होंने कहा कि देश ने अहंकार को कभी माफ नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: ‘अपमान के बावजूद मन में पीएम मोदी के लिए केवल प्यार’ राहुल गांधी

प्रियंका गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश ने कभी अहंकार को माफ नहीं किया है. दुर्योधन में भी काफी अहंकार था. जब भगवान कृष्ण उन्हें समझाने गए तो उनको भी दुर्योधन ने बंधक बनाने की कोशिश की.’

Curtsy ANI

प्रियंका गांधी ने इस दौरान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी के उस पंक्ति को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा है, ‘जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जात है.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरियाणा के अंबाला में रैली को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी नेता कभी ये नहीं कहते हैं कि उन्होंने जो वादे किए थो वो पूरे किए या नहीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं.