अमेठी में कांग्रेस को अपनी ज़मीन खिसकती दिखाई दे रही है, किसी भी विषय पर आपे से बाहर हो रहे कांग्रेसी अमर्यादित बयान दे रहे हैं। अभी दोपहर को समृति ईरानी ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग’ का इल्ज़ाम क्या लगाया की सिद्धू ने उन्हे रोंदलू कह कर पुकारा जिस पर समृति ईरानी ने पलटवार करते हे कहा की “यह राहुल ब्रिगेड है इनसे अधिक की उम्मीद न ही करें”।
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं. स्मृति ने आज एक ट्वीट कर कहा ‘एलर्ट ईसीआईएसवीईईपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं.’
उन्होंने एक ट्वीट को टैग किया जिसमें एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जबरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगा रही है. वीडियो में कथित महिला कह रही है ‘‘हाथ पकड़ कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर .’’
इस वीडियो में एक वृद्ध महिला ये कहती दिख रही हैं कि वह कमल के निशान (बीजेपी) को वोट डालना चाहती थी लेकिन कुछ लोगों ने जबरदस्ती उनसे हाथ के निशान (कांग्रेस) के सामने वाला बटना दबवा दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. DFTV इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
स्मृति ईरानी ने अमेठी में बीजेपी आईटी विभाग के कनवेनर विवेक महेश्वरी के ट्वीट को शेयर किया है. महेश्वरी ने इस ट्वीट में दावा किया है, ‘यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहां पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया.’
स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने प्रशासन को अलर्ट करने के लिए ट्वीट कर दिया है, आशा है कि वह कार्रवाई करेंगे. देश की जनता को ये फैसला करना है कि इस तरह की राजनीति को सजा मिलनी चाहिए या नहीं ‘
इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत चुनाव अधिकारियों को नहीं मिली है.