Monday, December 30

कई इनेलो नेता व समर्थक भाजपा में शामिल

पंचकूला 6 मई।  भारतीय जनता पार्टी विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने आज भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के समर्थन में बरवाला के गांवों का तूफानी दौरा किया तथा कईं जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अन्य पार्टी नेताओं के साथ गांवों में घर घर जाकर रतनलाल कटारिया को वोट देकर जिताने की अपील की।

क्षेत्र के गांव रेहोड़ में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद  गुप्ता ने बताया की हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार के आने के बाद क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में सड़क एवं पुलों का निर्माण तेजी से किया गया है पेयजल और बिजली की समस्या का भी समाधान किया गया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर किए है ।

गांव मैं भाजपा की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर गांव रेहोड़ की सरपंच श्रीमती मधुबाला ने अपने 100 समर्थकों के साथ इनेलो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। श्रीमती मधुबाला के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ इनेलो नेता सुखदेव ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा की ,उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश का भविष्य भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के हाथ में सुरक्षित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में लिए गए चुनौतीपूर्ण फैसला की भी उन्होंने प्रशंसा की इसके इलावा भाजपा प्रचार दल क्षेत्र के गांव खंगेसरा, रत्तेवाली ,श्यामटू, व नगल मोगीनंद आदि गांव मैं भी गया जहां लोगों में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के समर्थन में भारी उत्साह देखा गया । इन गांव में चौपाल बैठकें आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी के हक में समर्थन जुटाया गया।

गांव श्यामटू में आयोजित एक जनसभा में पूर्व सरपंच अंगद सिंह ने भी अपने 50 समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया उनके साथ शिवराम चौधरी, कदम सिंह, राहुल ,संदीप आदि युवकों ने कटारिया जिंदाबाद व मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा , उपाध्यक्ष उमेश सूद , पूर्व चेयरमैन जिला परिषद विरेंद्र भाऊ ,चेयरमैन मार्केट कमेटी अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुशील सिंगला व मंडल महामंत्री बलबीर शर्मा आदि शामिल रहे।