राहुल गांधी के बारे में जो कुछ भी जानना है उसे लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है और वहाँ अभिषे मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, शर्मा, बंसल, चिदम्बरम और खुर्शीद जैसे वकीलों कि फ़ौ आ खड़ी होती है। ओर गांधी परिवार के मामले में अदालतें भी यही मानतीं हैं कि शिकायत कर्ता साबित करे कि आरोप सत्य हैं न कि आरोपी उन्हे निराधार साबित करे। चाहे वह कर चोरी का मामला हो या एजेएल का, इस परिवार को अदालत में पेश होने से छूट मिलती ही रहती है।
अमेरिका के राहुल गांधी से संबंध में कोई मामला हो, या फिर ब्रिटेन का राहुल से संबन्धित मामलों कि जानकारी राहुल कि मर्ज़ी के बिना नहीं जुटाई जा सकती। उन देशों का कानून है ई जब तक व्यक्ति विशेष जिसकी जानकारी आप चाहते हैं के दस्तखत या यूं कहें कि उनकी इजाज़त ए बगैर आप उस व्यक्ति से संबन्धित RTI नहीं मांग सकते। यही इजाज़त आज तक किसी को नहीं मिली। इसीलिए उनके शैक्षणिक योग्यताएँ, उनके विदेशी मुक़द्दमे आज तक रहस्य ही हैं।
यहाँ भी राहुल गांधी की नागरिकता पर जो सवाल उठ रहे हैं वह यह हैं की उन्होने कुछ सालों के लिए ब्रिटिश नागरिकता हासिल की, उनके एस अरने से स्वत: ही यूएनआई भारतीय नागरिता छिन गयी।
- अब जब उन्होने ब्रिटिश नागरिकता छोड़ी तो उन्होने कब भारतीय नागरिता पुन: प्राप्त करने के लिए आवेदन किया?
- जब उन्होने ब्रिटिश नागरिकता ग्रहण की तब उन्होने कब भारत सरकार को सूचित किया?
- उन्होने ब्रिटिश नागरिकता के दस्तावेज़ कब लौटाए, क्या उनके बारे में उन्होने तत्कालीन भारत सरकार को बताया?
- ऐसे और कितने राज़ हैं जिनके बारे में राहुल गांधी ने खुलासे नहीं किए हैं?
- उनकी विदेश सम्पत्तियों के बारे में भी ज़रा भारत को बताया जाए।
- क्या इन सब बातों से छूट केवल गांधी परिवार ही को है या फिर आम नागरिक भी जब चाहे विदेशी नागरिकता ग्रहण करे और जब चाहे बिना किसी कागजी कार्यवाही के पुन: भारतीय हो जाये क्योंकि भारतीय सरकार को इस बाबत न मालूम है न होना चाहये?
नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव 2019 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. गृह मंत्रालय का राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी एक शिकायत को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है. साथ ही उनसे कहा गया है कि वह 15 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करें. यह नोटिस बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के बाद जारी किया गया है. हालांकि मंत्रालय की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
गृह मंत्रालय के निदेशक (नागरिकता) की तरफ से राहुल गांधी को जारी नोटिस में कहा गया है कि मंत्रालय को सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से मिली एक शिकायत में कहा गया है कि साल 2003 में बैकऑप्स लिमिटेड के नाम से यूनाइटेड किंगडम में एक कंपनी रजिस्टर्ड हुई, जिसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचस्टर, हैंपशायर SO23 9EH है और आप इस कंपनी के निदेशकों और सचिव में से एक हैं. इस शिकायत में यह भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 एनुअल रिटर्न फाइल की गई, जिसमें आपकी जन्मतिथि 19 जून 1970 बताई गई है और इसमें आपने बताया है कि आपकी नागरिकता ब्रिटिश है.
नोटिस में आगे कहा गया है कि कंपनी की ओर से जारी एक ओर आवेदन में आपकी नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है. इस बारे में आप अपना जवाब 15 दिन के भीतर दाखिल करें.
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी गृह मंत्रालय को राहुल की नागरिकता के खिलाफ दो बार पत्र लिख चुके हैं। स्वामी ने 21 सितंबर 2017 को भी इस बारे में एक शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने 29 अप्रैल 2019 को भी एक चिट्ठी लिखी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब भी कोई संसद सदस्य किसी भी मंत्रालय को पत्र लिखता है, तो उसके सवालों पर ऐक्शन लिया जाता है। यह कोई बड़ी बात नहीं है, एक सामान्य प्रक्रिया है।’Twitter पर छबि देखें
Union Home Minister Rajnath Singh on MHA notice to Congress President Rahul Gandhi over citizenship: When a member of Parliament writes to any ministry, action required on their query is taken. It is not a big development, it is normal process.90112:42 pm – 30 अप्रैल 2019193 लोग इस बारे में बात कर रहे हैंTwitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
गृह मंत्रालय के नोटिस का जवाब देते हुए कांग्रेस ने राहुल को जन्मजात भारतीय नागरिक बताया है। राहुल की नागरिकता पर उठे सवालों पर बोलते हुए उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा है कि उनके भाई यहीं पैदा हुए हैं और उनकी परवरिश यही हुई है, मैंने इतनी बड़ी बकवास कभी नहीं सुनी।
इस मुद्दे पर बात करते हुए पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं। मोदी जी के पास बेरोजगारी, कृषि संकट और कालेधन के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है। ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए अपनी सरकार के माध्यम से फर्जी विमर्श गढ़ रहे हैं।’ Twitter पर छबि देखें
Randeep Surjewala,Congress: The entire world knows Rahul Gandhi is Indian citizen by birth. Modi ji has no answer for unemployment, Modi ji has no answer for agrarian distress&black money, that’s why he’s resorting to fake narrative through his govt’s notices to divert attention.1,14611:27 am – 30 अप्रैल 2019682 लोग इस बारे में बात कर रहे हैंTwitter Ads की जानकारी और गोपनीयताआम चुनाव