पुरनूर, पंचकूला, 30 अप्रैल:
अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के खर्च आॅब्जर्वर डाॅ0 मनदीप सिंह 4 से 6 मई तक लोक निर्माण रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच करेंगे। चुनाव खर्च के पंचकूला जिला के नोडल अधिकारी एवं उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त संजीव राठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा तैयार किया जाना जरूरी है। इसके अलावा चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा भी टीमें गठित की गई है, जो प्रचार की विभिन्न गतिविधियों का आंकलन करने के बाद चुनावी खर्च का शैडो रजिस्ट्रर तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि खर्च पर्यवेक्षक डाॅ0 मनदीप सिंह 4 मई को प्रातः 10.30 बजे काम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी अरूण कुमार, 11.30 बजे रिपलिक पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी अनिल कुमार, 12.30 बजे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी सूरज कुमार, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय जितेंद्र सिंह, 3 बजे निर्दलीय रणजीत सिंह और 4 बजे इंडिया नेशनल लोकदल के प्रत्याशी रामपाल के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 5 मई को प्रातः 10.30 बजे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार, 11.30 बजे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी पूर्णचंद, 12.30 बजे आपकी अपनी पार्टी (पीपलस) के प्रत्याशी संदीप सिंह, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय प्रत्याशी बेटा मामचंद रतुवाला, 3 बजे निर्दलीय सूरजभान और सायं 4 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रतनालाल कटारिया के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा। इसी प्रकार 6 मई को प्रातः 10.30 बजे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वीराज, 11.30 बजे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रजिन्द्र कुमार भाटी, 12.30 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी सूरजभान नरवाल, बाद दोपहर 2 बजे निर्दलीय रतनालाल, 3 बजे पीपलस पार्टी आॅफ इंडिया (डैमोकेटिक) के प्रत्याशी वरूण कुमार जागलान तथा सायं 4 बजे इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी सैलजा के चुनाव खर्च का निरीक्षण किया जायेगा।