पुरनूर, पंचकूला, 30 अप्रैल:
उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला में उपस्थित सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संस्थानों को आदेश दिये है कि वे अपने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को 12 मई को वोट डालने के लिये अवकाश सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 12 मई को रविवार का दिन है और यह दिन अवकाश दिन है। इसके बावजूद ऐसे संस्थान, जिनमें रविवार के दिन कर्मचारियों से काम लिया जाता है, वे इस बात पर विशेष ध्यान दें कि ऐसे कर्मचारियों को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश दिया जाना जरूरी है ताकि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।