Sunday, December 22

पंचकूला।

प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता सुधा भारद्वाज ने लोक सभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए लोक सभा क्षेत्र के कई गांवों में चुनाव प्रचार किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुधा भारद्वाज ने प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार को अब तक की सबसे निकम्मी व जनविरोधी सरकार करार देते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने समाज के हर तबके को बांट कर लड़ाने का काम किया है।

श्रीमति भारद्वाज शनिवार कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार केबाद मीडिया से मुखातिब हो रही थी।कांग्रेस नेता ने कहा कि मनोहर सरकार ई ट्रेडिंग के नाम पर किसान व आढ़ती को लड़ा इस रिश्ते को तोड़ने की कुचेष्टा कर रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि दरअसल वास्तविकता यह है कि भाजपा किसान की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदना ही नहीं चाहती, जिसके चलते तरह-तरह के अड़ंगे लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान होकर लोक सभा चुनावों में बहन कुमारी शैलजा को भारी मतों से जिताकर देश की सबसे बड़ी संसद में भेजेगी ताकि किसानों के लिए विकास का रोड़ा बनी भाजपा सरकार को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।