पुलिस फ़ाइल पंचकुला
पुरनूर, पंचकुला 25 अप्रैल 2019 :-
- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सैक्टर-10, पंचकुला मे ढाबा पर हुई मारपीट के सम्बंध मे एडवोकेट दीपांकुर पुत्र श्री सुरेन्द्र मोहन शर्मा वासी म0न0 60, सैक्टर-38A चण्डीगढ की शिकायत पर दर्ज अभियोग संख्या 133 दिनांक 22.04.2019 धारा 148,149,323,379-B,506 IPC थाना सेक्टर-5, पंचकुला मे विशेष अनुसंधान टीम द्वारा आरोपी पुलिस कर्मी सि0-1 सुनील कुमार पुत्र रमेश वासी गांव रोजौद, जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी पुलिस कर्मी पुलिस चौकी सैक्टर-10, पंचकुला मे बतौर मुन्शी तैनात था । इसके अतिरिक्त आरोपी ढाबा मालिक रवि तिवारी पुत्र भगवत प्रसाद तिवारी निवासी सैक्टर-10, पंचकुला को भी विशेष अनुसंधान टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
- . पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्तचर विभाग सैक्टर-25, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 116 दिनांक 23.04.2019 धारा 406,420,120-B IPC थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे वांछित आरोपी 1. आजाद पुत्र शकरूदीन वासी गांव रानीयांला, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह 2. असार महोम्मद पुत्र यासीन वासी गांव रिहागढ़, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह को इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-16, पचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश माननीय अदालत किया गया । माननीय अदालत द्वारा आरोपियो का 2 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।
- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 138 दिनांक 25.04.2019 धारा 20-61-85 NDPS ACT थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी गौरव पुत्र रविन्द्र सिंह वासी # 2878, हुड्डा कालॉनी, सैक्टर-15, पंचकुला को सिराज होटल सैक्टर-10, पंचकुला के पास से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से 500 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की गई ।
- पुलिस थाना पिंजौर पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 116 दिनांक 17.04.2019 धारा 323, 325, 307, 452, 120-बी IPC थाना पिंजौर मे वांछित आरोपी अजय कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी ईस्लामनगर, थाना पिंजौर, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!