नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन

पीएम मोदी ने  चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामें बताया है कि उनके पास 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से ली गई एम.ए की डिग्री है. 

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया कि उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) और 38,750 रुपए नकद सहित 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है. बता दें पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

हलफनामे के मुताबिक,  पीएम मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताया है. उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पास 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से ली गई एम.ए की डिग्री है. पीएम मोदी ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया है और 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी की परीक्षा पास की.

प्रधानमंत्री ने 1.41 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति घोषित की है. पीएम मोदी ने टैक्स सेविंग इन्फ्रा बॉन्ड्स में 20,000 रुपए, राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (एनएससी) में 7.61 लाख रुपए और एलआईसी की पॉलिसियों में 1.9 लाख रुपए का निवेश किया है. बैंक में मोदी के बचत खाते में उनका नकद शेष 4,143 रुपए है.

पीएम मोदी के पास हैं चार अंगूठियां
पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका वजन 45 ग्राम है. इनकी कीमत 1.13 लाख रुपए है. प्रधानमंत्री ने हलफनामे में संपत्ति का विवरण दिया है, जो नामांकन-पत्र दाखिल करने के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है.

पीएम मोदी के पास गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3,531 वर्ग फुट का प्लॉट है. शपथ पत्र के अनुसार, इस संपत्ति का अनुमानित मूल्य, जिसमें भूखंड पर एक आवासीय इकाई शामिल है, 1.1 करोड़ रुपए है.

पीएम मोदी ने ‘सरकार से वेतन’ और ‘बैंक से ब्याज’ को अपनी आय का स्रोत बताया है, जबकि उनकी पत्नी की आय के स्रोत के बारे में हलफनामे में ‘ज्ञात नहीं’ लिखा है. उनकी पत्नी के पेशे या व्यवसाय को भी ‘ज्ञात नहीं’ के रूप में लिखा गया है.

पीएम मोदी के खिलाफ नहीं है कोई आपराधिक केस 
प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस लंबित नहीं है और न ही उन पर कोई सरकारी बकाया राशि है. लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी ने 2014 में कुल 1.65 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी.

किसानों व व्यापारियों को केंद्र सरकार ने किया बर्बाद, महंगाई की मार से हर नागरिक भी त्रस्त, सांसद कटारिया में काबलियत होती संसदीय क्षेत्र का होता विकास-सैलजा

प्रचार अभियान के दौरान 18 असरदार जनसभाओं को किया संबोधित, जीएसटी व नोटबंदी को लेकर बोला सरकार पर हमला, कहा कांग्रेस की न्याय योजना बदलेगी पांच करोड़ परिवारों की दशा

अम्बाला। प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने जनविरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान व व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है। महंगाई की वजह से जनता की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा को माफ करने वाली नहीं है। सांसद रतनलाल कटारिया को सैलजा ने कमजोर सांसद बताकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हमारे सांसद में काबलियत होती तो शायद संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल होता। शुक्रवार को सैलजा ने अम्बाला शहर विधासभा में धुआंधार प्रचार कर 18 असरदार जनसभाओं के जरिए वोट मांगें। हर जगह सैलजा का भव्य स्वागत हुआ। खासतौर पर महिलाओं ने उन्हें हाथोंहाथ लेकर जीत का आशीर्वाद दिया।

जैतपुरा से शुरु हुआ अभियान

शुक्रवार को राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा के प्रचार अभियान की शुरुआत जैतपुरा गांव से हुई थी। सुबह नौ गांव में पहुंचते ही एकजुट ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। सत्ता में आने से पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों से बड़े बड़े वायदे किए थे। सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ करने, फसलों के उचित दामों के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का दम भरा था। फसल बीमा योजना के नाम पर भी उन्हें राहत देने की बात कही थी। मगर सत्ता में आते ही वे अपने वायदे भूल गए। सिर्फ पांच साल तक झूठ बोलते रहे। न तो किसानों का कर्ज माफ हो पाया न ही उनकी फसलों के सही दाम मिल पाए। उल्टा फसल बीमा योजना के तहत किसानों से लूट की। मौसमीय मार से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा तक नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि अब किसान भाजपा को बख्शने वाले नहीं हैं। सांसद रतनलाल कटारिया को भी अपनी विफलता का खामियाजा भुगतना होगा। इसके बाद काठगढ़, सौंटा, जनसूई, नग्गल, सकराहों, नडियाली, भानोखेड़ी, जलबेहड़ा व मटेहड़ी जट्‌टान में भी सैलजा ने बढ़ती महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सैलजा ने कहा कि महंगाई की मार से हर ग्रामीण त्रस्त है लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है।  

जीएसटी व नोटबंदी ने व्यापारी बर्बाद

ग्रामीण इलाके के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने शहरी एरिया में भी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर हमला बोला। सैलजा ने मॉडल टाउन, नाहन हाउस, जड़ौत रोड़ व हीरानगर में बड़ी जनसभाएं की। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि खुद पीएम मोदी के तुगलकी निर्णयों ने देश के हर नागरिक की मुश्किल बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी से देश के व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। दोनों निर्णयों से आम नागरिकों को भी दिक्कत हुई। 100 से ज्यादा लोग नोटबंदी के दौरान लाइनों में दम तोड़ गए। उन्होंने कहा कि बेमतलब की योजनाओं से पीएम मोदी व उनके साथ देश के विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

हर महिला ने सैलजा को लगाया गले

इंदरनगर में हुई एक जनसभा में भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को गले लगाया। साथ ही उनकी जीत में अहम भूमिका निभाने की बात भी कही। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दीप्ति सेठी की अगुवाई में जुटी सैकड़ों महिलाओं को देखकर सैलजा भी बेहद खुश हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहली ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है। मगर भाजपा के सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हुए हैं। दुष्कर्म व शारीरिक यातनाओं की सबसे ज्यादा वारदातें भाजपा राज में हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश की महिलाओं का भविष्य सुधारेगी। सैलजा ने कहा कि इस योजना के तहत देश के पांच करोड़ अति गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों को इस योजना का फायदा होगा। महिलाओं के खातों में योजना के तहत सालाना 72000 रुपए जमा करवाए जाएंगे। साथ ही छात्रों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।

Alumni meet at Guru Nanak Sikh Studies, PU

Purnoor, Chandigarh April 26, 2019

Department of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab University, Chandigarh organized Alumni Meet Programme along with Prize Distribution Function, here today.

Prof. Jaspal Kaur Kaang, Academic Incharge of the Department informed that welcomed the Guests and Alumni of the Department who came from the various places to join Alumni function. She stated that  Department of Guru Nanak Sikh Studies established in 1970 in pursuance of a scheme of the Punjab Govt. and University Grants Commission to set up Guru Nanak Chairs at some universities of India in commemoration of the Birth-Quincentenary of Sri Guru Nanak Dev Ji in 1970. The Panjab University was the first to establish such a Chair for study and research. Prof. Gurbachan Singh Talib was the founder head of the Department and the legacy continued with the prominent scholars Prof. H.S. Shan, Prof. Darshan Singh (Professor Emeritus), Prof. N.K Oberio, Prof. Santosh Sharma, and Prof. Jaspal Kaur Kaang. The chair has now enlarged its scope by starting MA Course in Comparative Study of Religion from 2016. She also shared the information that 75 scholars have received Ph. D degrees from the Department of Guru Nanak Sikh Studies till yet. On this convocation (28.04.2019) 05 scholars are also taking Ph. D degree and one student taking gold medal for achieving 1st Position in the University.

The prominent Alumni who attended the function included Prof. S.S. Bhatti, Prof. Sneh Lata Badhwar, Dr. Harjas Kaur, Dr. Maninder Kaur, Dr. Balvir Kaur, Dr. Priya, Dr. Ved Parkash Malhotra, Dr. Amardeep Kaur, Dr. Puneet, Dr. Devinderjit Kaur, Dr. Jamit Kaur, Dr. Kamaljit Kaur, Dr. Inderjit Kaur, Dr. Jaswant Singh, Dr. Harpreet Singh,   Dr. Parvinder Kaur, Prof. Darshan Singh and from M.A Student’s 1st batch Sadaspreet Singh, Paramdeep Sohi, Sanjeev Kumar, Ashveer Singh and Suman attended the function. Dr. Jasbir Kaur, Dr. Bhatti, Dr. Ved Parkash, Dr. Priya shared their achievements and old memories spent in the Department.

Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, PU in the presence of Prof. Karamjeet Singh, Registrar and Prof. Deepti Gupta, Dean International Students gave merit Certificates to the students who held top positions in the University and from the Department also.

“The Makers of the Universe-Artisans and their Deities”

Purnoor, Chandigarh April 26, 2019

           The Department of Ancient Indian History, Culture & Chandigarh, Panjab University, Chandigarh  organized a special lecture on “The Makers of the Universe-Artisans and their Deities”  by Professor Mahesh Sharma Dept. of Evening Studies – Multi Disciplinary Research Centre, Panjab University, Chandigarh.  In  his illustrated talk he threw light on how images of deities were formed and iconography was manipulated.  He specially talked about the images of Vishvakarma in  which fusion of iconographic features  are clearly visible.

 The lecture was attended by senior faculty members, students and research scholars of allied departments of Panjab University.

दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रों में रहेगी व्हीलचेयर की सुविधा-उपायुक्त

 पुरनूर, पंचकूला, 26 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिये सुविधा प्रदान करने हेतू सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में 252 स्थानों पर 410 मतदान केंद्र स्थापित होंगे और सभी 252 भवनों में व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी।

  डाॅ0 बलकार सिंह दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की समीक्षा के लिये जिला सचिवालय में आयोजित अधिकारियों व बैंक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला आग्रणी बैंक प्रबंधक के माध्यम से सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की जा चुकीी हैं और मतदाता सूचियों में ऐसे मतदाताओं की संख्या 2077 है। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि वे ऐसे मतदाताओें को मतदान केंद्रों पर आवश्यक मार्गदर्शन व सहयोग के लिये गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी तैनात करें।

  उपायुक्त ने कहा कि सभी दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क करके उनसे जानकारी ली जा रही है और जिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पंहुचने के लिये परिवहन सुविधा की आवश्यता होगी, उन्हें यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ शौचालय, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने सभी प्रबंध समय से पूरा करें ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिये ये सुविधा सुनिश्चित हो सके। 

सभी ढाबों, रेस्टोरेंट तथा इस तरह के पकवान बेचने वाले अन्य स्थलों को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक बंद रखा जाएगा: पुलिस उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला, 26 अप्रैल-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला में स्थित सभी ढाबों, रेस्टोरेंट तथा इस तरह के पकवान बेचने वाले अन्य स्थलों को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किये है।  जारी किये गये आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों जिला में ऐसे स्थानों पर झगड़े इत्यादि की घटनाये सामने आई है। उन्होंने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने और इस तरह की घटनाओं की पुर्नावर्ति को रोकने तथा असामाजिक तत्वों और अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा ऐसे स्थनों का इस्तेमाल करने की संभावनों को रोकने के लिये यह आदेश जारी किये गये है।  उन्होंने बताया कि सभी ढाबा, रैस्टोरेंट और अन्य पकवान इत्यादि बेचने वाले ऐसे स्थानों को रात्रि 12  बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रखना होगा। इसके अलावा ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य किया गया है। यह सीसीटीवी कैमरे ऐसे स्थानों पर लगे होने चाहिए जहां से भोजन तैयार किये जाने वाले स्थान, ग्राहको के बैठने वाले स्थान तथा वाहन खड़े करने के स्थान की रिकार्डिंग हो सके। ऐसे कैमरों की कम से कम 30 दिन की रिकार्डिंग को स्टोर करने की क्षमता होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और 23 जून तक प्रभावी रहेगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदेशों की अवेहलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

बसपा के अक्षर सिंह ने साथियों सहित थामा कमल

सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य चिकित्सकों ने की भाजपा ज्वाइन
बीएसपी नेता ने भी अपने सहियोगीयों सहित थामा भाजपा का दामन

पंचकूला 26 अप्रैल 2019:

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा  नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर आज सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य चिकित्सक तथा बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने अपने साथियों सहित भाजपा का दामन थामा।

  आज सुबह भाजपा चुनाव कार्यालय सेक्टर-8  में जिला पंचकूला में कार्य कर रहे सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य चिकित्सकों ने गौरव गुलेरिया एवं अजय शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। इन सभी युवा चिकित्सक प्रतिनिधियों को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला पंचकूला के महामंत्री संदीप यादव द्वारा भाजपा जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक की उपस्थिति में पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा युवा मोर्चा में शामिल किया गया। भाजपा जॉइनिंग के पश्चात अजय शर्मा एवं गौरव गुलेरिया ने कहा कि हम सब युवा प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले 5 वर्षों में जो कार्य किए गए हैं जिनमें युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है उनसे प्रभावित होकर हमने भाजपा ज्वाइन की है। आने वाले समय में कभी भी किसी हेल्थ कैंप या स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए हम अपना निशुल्क योगदान करेंगे। आगे उन्होंने कहा हमारे सभी साथी जिला पंचकूला मैं घूमते है जहां हम नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रचार तथा प्रसार करेंगे। जिला महामंत्री संदीप यादव कहा इन सभी युवाओं के पार्टी जॉइन करने के पश्चात हमारे संगठन को बहुत ज्यादा मजबूती प्रदान हुई है। यह सभी युवा जोश से भरे हुए हैं तथा देश के लिए कुछ करने की चाहत में हमारे संगठन के साथ जुड़े हैं।

बाद दोपहर हुए दूसरे कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्षर सिंह माणिक्य बरवाला ने अपने साथियों सहित जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पार्टी का पटका पहनाकर अक्षर सिंह वह उनके सभी साथी जिनमें बलविंदर सिंह, जसवीर सिंह (जस्सी) महिंद्र सिंह, करमजीत सिंह  को भाजपा परिवार में शामिल किया।  जॉइनिंग के पश्चात अक्षर सिंह माणिक्य ने कहा की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष में सूद मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक सतपाल गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पुरनूर, पंचकुला 25 अप्रैल 2019 :-

  1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सैक्टर-10, पंचकुला मे ढाबा पर हुई मारपीट के सम्बंध मे एडवोकेट दीपांकुर पुत्र श्री सुरेन्द्र मोहन शर्मा वासी म0न0 60, सैक्टर-38A चण्डीगढ की शिकायत पर दर्ज अभियोग संख्या 133 दिनांक 22.04.2019 धारा 148,149,323,379-B,506 IPC थाना सेक्टर-5, पंचकुला मे विशेष अनुसंधान टीम द्वारा आरोपी पुलिस कर्मी सि0-1 सुनील कुमार पुत्र रमेश वासी गांव रोजौद, जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी पुलिस कर्मी पुलिस चौकी सैक्टर-10, पंचकुला मे बतौर मुन्शी तैनात था । इसके अतिरिक्त आरोपी ढाबा मालिक रवि तिवारी पुत्र भगवत प्रसाद तिवारी निवासी सैक्टर-10, पंचकुला को भी विशेष अनुसंधान टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
  2. . पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्तचर विभाग सैक्टर-25, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 116 दिनांक 23.04.2019 धारा 406,420,120-B IPC थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे वांछित आरोपी 1. आजाद पुत्र शकरूदीन वासी गांव रानीयांला, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह 2. असार महोम्मद पुत्र यासीन वासी गांव रिहागढ़, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह को इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-16, पचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश माननीय अदालत किया गया । माननीय अदालत द्वारा आरोपियो का 2 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।
  3. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 138 दिनांक 25.04.2019 धारा 20-61-85 NDPS ACT थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी गौरव पुत्र रविन्द्र सिंह वासी # 2878, हुड्डा कालॉनी, सैक्टर-15, पंचकुला को सिराज होटल सैक्टर-10, पंचकुला के पास से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से 500 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की गई ।
  4. पुलिस थाना पिंजौर पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 116 दिनांक 17.04.2019 धारा 323, 325, 307, 452, 120-बी IPC थाना पिंजौर मे वांछित आरोपी अजय कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी ईस्लामनगर, थाना पिंजौर, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

Police File

Prnoor, Chandigarh 26.04.2019:

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Leela Dhar R/o # 85, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh, Veer Bhan R/o # 1066, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh, Shashi Kumar R/o # 54, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh while they were gambling near Smadhi Yog Mandir, Ph-2, BDC, Sec-26, Chandigarh on 25.04.2019. Total cash Rs. 1870/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 104, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1090, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh from near Power House, Kaccha Rasta, Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 16 quarters of country made liquor on 25.04.2019. A case FIR No. 133, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 135, U/S 420 IPC & 66-C, 66-D IT Act has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Sh. S.K. Verma R/o # 654, Sector 11-B, Chandigarh against unknown person who withdrawn cash from pension account of complainant on 11.03.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sukhwinder Singh R/o # 266, Pippli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No PB-65AL-1516 from Plot No. 45, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 23.04.2019. A case FIR No. 111, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespassing/Assault

A case Fir No. 94, U/s 452, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady namely Malti Devi R/o # 1572, Tin Colony, Sec-52, Chandigarh who alleged that Mahesh, his wife Mrs. Kali, Bohemian, Vishal R/o Sector- 49, Chandigarh and some unknown persons trespassed in her house and all attacked on complainant, her husband with hockey sticks, iron rod and threatened them on 21-04-2019. Complainant and her husband namely Sunil Kumar got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 111, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Anil Sarda R/o # 3164, Sector- 27/D, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-03E-6154 sped away after hitting to complainant’s aviator scooter No. CH-04C-4750 near Sector- 40/41 light point, Chandigarh on 18.02.2019. Complainant’s got injured and was admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.   

अखिलेश कि रैली स्थल पर सांड ने मचाया उत्पात

यादवों के रहते गोवंश अनाथ नहीं हो सकता यदि अखिलेश को लगता है कि गोवंश अनाथ है तो यह बहुत ही दुभायापूर्ण है. और यदि कन्नौज कि रैली में एक गोवंश घुस भी आया तो क्या यादव पीढ़ियों से जनित गोपालन कला को भूल चुके हैं, कि वह एक सांड को पुचकार कर शांत नहीं कर पाए. अखिलेश कि भड़ास समझ आती है, वह जानते हैं कि सांड पर काबू पुलिस कर्मियों ने तथा वहा काम कर रहे कर्मचारियों ही ने पाया था और तभी समाजवाद का उड़नखटोला वहां उतर पाया. पर खीज मिटने को वह सर्कार पर बरस पड़े.

नई दिल्ली: कन्नौज में गुरुवार (25 अप्रैल) को एक रैली के दौरान एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया. सपा-बसपा और आरएलडी महागठबंधन का संयुक्त रैली में अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती पहुंचने वाली थीं. लेकिन इन दोनों नेताओं के पहुंचने से सभा के बीच में एक सांड घुस आया और वहां जमकर तांडव मचाया, जहां अखिलेश यादव और मायावती हेलीकॉप्टर उतरने वाला था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं की मदद से सांड को मैदान से हटाने में मदद मिली तब जाकर गठबंधन के नेताओं का हेलीकॉप्टर जमीन पर उतारा जा सका. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश ने मंच से अपने संबोधन में सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा, वहीं, उन्होंने शुक्रवार (26 अप्रैल) को एक बार फिर ट्वीट कर सूबे की सरकार पर तंज कसा. 

akhilesh yadav tweet and target BJP Government after stray bull created ruckus in Kannauj Rally

‘विकास’ पूछ रहा है
उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ सांडो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है? कल रैली में एक सांड अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ.

मंच से साधा था निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कल मंच से निशाना साधते हुए कहा कि ये सांड अपनी शिकायत लेकर आज यहां आया है, उसे लगा कि यह हरदोई वाला हेलीकॉप्टर है. अखिलेश ने रैली को संबोधित करते हुए कि, हमने डीजीपी को फोन किया और कहा- कोई हमारी सभा को खराब करने आया है, तो वह बात समझ नहीं पाए और फिर सवाल किया कौन है? फिर हमने बात बताई जिसके बाद सांड को मैदान से भगाया जा सका. सांड को भगाने के लिए कार्यकर्ता, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने खासी मशक्कत की. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को किसी तरह भगाया गया, तब प्रशासन की जान में जान आई. 

akhilesh yadav tweet and target BJP Government after stray bull created ruckus in Kannauj Rally

रैली के बाद किया ये ट्वीट
कार्यक्रम के बाद योगी सरकार पर इस मामले को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश यादव एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ’21 महीनों में हमने एक्सप्रेस-वे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.