Saturday, December 21

पंचकूला, 25 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्तचर विभाग सैक्टर-25, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 116 दिनांक 23.04.2019 धारा 406,420,120-B IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे वांछित आरोपी 1. आजाद पुत्र शकरूदीन वासी गांव रानीयांला, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह 2. असार महोम्मद पुत्र यासीन वासी गांव रिहागढ़, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह को इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-16, पचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश माननीय अदालत किया गया । माननीय अदालत द्वारा आरोपियो का 2 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।