की मौजूदा सांसद किरण खेर ने दोबारा इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके पति अभिनेता अनुपम खेर मौजूद थे, संजय टंडन आवर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ जीप पर मौजूद थे.
नई दिल्ली : चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर ने दोबारा इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ भाजपा शासित हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उनके पति अभिनेता अनुपम खेर मौजूद थे. चंडीगढ़ में हरियाणा और उत्तराखंड के लोग अच्छी तादाद में रहते हैं, जिस वजह से यहां मनोहर लाल खट्टर और त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति देखी गई.
भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन भी इस मौके पर मौजूद थे. टंडन खुद भी यहां से टिकट के दावेदार थे. इससे पहले किरण खेर और अन्य ने भाजपा कार्यालय से उपायुक्त के कार्यालय तक रोड शो निकाला.
लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से @BJP4India की प्रत्याशी श्रीमती @KirronKherBJP जी को नामांकन भरने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जनता का यह अपार स्नेह और उत्साह आपकी जीत की ओर साफ संकेत देते हैं।#PhirEkBaarModiSarkarChowkidar Kirron Kher✔@KirronKherBJPनामांकन यात्रा की कुछ रंग-बिरंगी झलकियां। चंडीगढ़ शहर का इतना प्यार और इतना उत्साह देख कर आज मुझे यकीन हो गया कि जीत इस बार पिछली बार से बहुत बड़ी होगी 🙂 शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा @mlkhattar जी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड @tsrawatbjp जी अध्यक्ष @SanjayTandonBJP जी 8584:44 PM – Apr 25, 2019Twitter Ads info and privacy145 people are talking about this
चंडीगढ़ की रहने वाली खेर (66) ने अपने पास 16 किलोग्राम के आभूषण की घोषणा की, जिसकी किमत 4.64 करोड़ रुपये के करीब है. उनके पास चल संपत्ति के रूप में 16.97 करोड़ रुपये और 13.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अनुपम खेर की चल संपत्ति 14.86 करोड़ रुपये है.
Chandigarh: Actor Anupam Kher campaigns for his wife and BJP candidate, Kirron Kher. Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat also present.
भाजपा ने चंडीगढ़ सीट से किरण खेर के नाम की घोषणा मंगलवार को की. उम्मीदवार के नाम में देरी से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि पार्टी यहां से उम्मीदवार बदलना चाहती है. 2014 में किरण ने तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को करीब 70,000 मतों से हराया था.