-स्थानीय लोगो के रोष व विपक्ष के मुद्दों से मैदान छोड़कर भागी भाजपा
-कांग्रेस,आप-जजपा,इनेलो समेत विपक्ष के दबाव से भागी विधायिका
-विधायिका ने दीपांशु पर आरटीआई की सूचनाओं का कसा था तंज-दीपांशु ने चर्चा के लिए आमंत्रित किया तो विधायिका चली गई
-मॉडरेटर ने सवाल किया-शिवालिक क्षेत्र के लिए क्या किया भाजपा ने?विधायिका ने इशारा कर शुरू करवाई नारेबाजी और चलने लगी
कालका।
कालका में एसडीएम कार्यालय के सामने जब टीवी चैनल की डिबेट के दौरान मुद्दों की बात आई तो भाजपा विधायिका लतिका शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ता मैदान छोड़ कर भाग गए।कांग्रेस की ओर से छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल व कालका के अजय सिंगला पक्ष रख रहे थे तो आप-जजपा की ओर से भाग सिंह दमदमा पक्ष रख रहे थे जबकि भाजपा की ओर से विधायिका लतिका शर्मा स्वयं भाजपा का पक्ष रखने पहुंची परंतु भाजपा की असक्षमता व विफलता का प्रमाण तब मिला जब चर्चा मुद्दों पर आई।यहां तक की स्थानीय मौजूद लोगों ने भी भाजपा के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया।दीपांशु बंसल ने बताया कि भाजपा ने 5 वर्षो में अंबाला लोकसभा के साथ साथ कालका में कोई विकास कार्य नही किया है।जहां एक तरफ एचएमटी फेक्ट्री को बन्द किया तो वही क्षेत्र के लिए कोई पैकेज भाजपा नही दे सकी वही अजय सिंगला ने कहा कि कालका में अस्पताल की हालत खस्ता है और विकास के नाम केवल गुमराह किया जा रहा है जबकि जजपा की ओर से भाग सिंह दमदमा ने भी भाजपा की असफलताओं को गिनवाते हुए कहा कि क्षेत्र में मर्डर व नशों का ठंडा भाजपा के कुशासन में बड़ा।स्थानीय मौजूद लोगों ने भी भाजपा सांसद के लापता होने और कोई विकास न करवाने का मुद्दा उठाया।
विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से विधायिका द्वारा चर्चा का मैदान छोड़कर भागने की निंदा करी।भाजपा नेता चर्चा स्थल से 100 मीटर दूर खड़े होकर नारे लगा रहे थे तो विपक्षी दलो ने भी चौकीदार चोर है,भाग गई-भाग गई,मैदान छोड़ कर विधायिका भाग गई।विपक्ष का पलड़ा भारी दिखा।गौरतलब है कि चर्चा के शुरुआत में ही भाजपा चर्चा के मूड में नही थी क्योंकि शुरुआत से ही भाजपा कार्यकर्ता विधायिका के इशारे पर नारे लगा रहे थे जिससे अशांति बनी रहे और चर्चा न हो परन्तु जब विधायिका ने पूर्व चेयरमैन विजय बंसल के सुपुत्र व एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल पर आरटीआई द्वारा प्राप्त सूचना लेकर मुद्दे उठाने का तंज कसा तो दीपांशु ने भी 1 मिनट की चर्चा के लिए आमंत्रित किया वही, वहां मौजूद डिबेट मॉडरेटर ने जब सवाल किया कि अंबाला लोकसभा शिवालिक क्षेत्र के अधीन है ,शिवालिक क्षेत्र के विकास के लिए आपकी सरकार ने क्या क्या किया जिसके तुंरन्त बाद विधायिका लतिका ने इशारा कर नारेबाजी शुरू करवाई और मैदान छोड़कर भाग गई।इसपर विजय बंसल ने बताया कि शिवालिक क्षेत्र के लिए कांग्रेस शासन में मंजूर 647 करोड़ के आर्थिक पैकेज को भी भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।इसके साथ साथ सभी ने स्पष्ट किया कि भाजपा द्वारा इस तरह असभ्यता का परिचय देना काफी गलत है व लोकतंत्र में किसी दल की असक्षमता है।
विपक्षी नेताओं ने कहा कि खेर कालका में 5 वर्षो के बाद किसी डिबेट के दौरान भाजपा विधायिका व भाजपा कार्यकर्ताओ का शोर मचा कर भागना दर्शाता है कि भाजपा के 5 वर्ष केवल मात्र जुमलों से भरे थे और जनता ने पहले ही इन्हें बता दिया है कि अब भाजपा के सूपड़ा साफ हो चुका है।
विपक्षी दलों में मुकेश सोढ़ी,टिंकू शर्मा,सागर,विपिन,सजल,हन्नी सिंह,पीयूष शर्मा,सुनील कुमार समेत सेकड़ो लोग मौजूद थे।