Saturday, December 21

चंडीगढ़ पुलिस कम्प्लेंट ऑथोरिटी ने सैक्टर 3 पुलिस स्टेशन को कंप्यूटर सील करने के आदेश मंगलवार को आदेश जारी किए । सतीश कुमार वोहरा ने पुलिस कम्पलेंट ऑथोरिटी में सैक्टर 3 थाने के एस एच ओ इंस्पेक्टर नीरज सरना और जाँच अधिकारी बलकार सिंह के खिलाफ शिकायत दी है कि जाँच में कोताही बरती जा रही है और कथित आरोपियों के राजनैतिक और सामाजिक प्रभाव के चलते निष्पक्षता से जांच नही हो रही। आदेशों के अनुसार डी एस पी सेंट्रल कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर नीरज सरना , हेड कॉन्स्टेबल को 8 मई 2019 को ऑथोरिटी के समक्ष हाज़िर होने के आदेश हैं

वोहरा ने शिकायत में कहा है

इस समय शिकायत / सन्दर्भ संख्या Pw 201816894 तिथि 08/10/2018 पर चंडीगढ़ पुलिस सैक्टर 3 के पुलिस स्टेशन में जाँच कर रही है । इसमें खास यह है कि इस पुलिस स्टेशन के एस एच ओ नीरज सरना हैं।

22 अप्रैल को facebook पर प्रकाशित पोस्ट में अभि मेहता जिनके विरुद्ध पुलिस जांच कर रही है और मौजूदा एस एच ओ की एक साथ तस्वीर दोनों के प्रगाढ़ सम्बन्धों का सबूत हैं। पूर्व डी एस पी जगबीर सिंह भी इस तस्वीर में प्रमुख रूप से दिखाई दे रहे हैं।
यह शिकायत सैक्टर 16 पंचकूला के सतीश कुमार वोहरा ने अभि मेहता और उनकी पत्नी रंजीता मेहता के खिलाफ अक्टूबर 2018 को दी थी। आपको बता दें रंजीता मेहता आजकल अखिल भारतीय महिला congress की समन्वयक ( coordinator) है।

वोहरा ने ऑथोरिटी को लिखित तौर पर बताया कि पुलिस की ओर से शुरू से ही इस शिकायत पर काम करने में देरी की गई

वोहरा से जब पुलिस के विरुद्ध शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑथोरिटी में उन्होंने अपनी तकलीफ को लेकर गुहार लगाई है उन्हें आशा है कि उन्हें न्याय अवश्य ही मिलेगा।

www.demokraticfront.com इंस्पेक्टर नीरज सरना से फोन नं 9779580933और 2740254 पर बार बार सम्पर्क करने के प्रयास किये गए परन्तु वह इस पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थे।