‘जागों’ निकलते हुए स्त्रियॉं युवतियों ने गाँव भर का चक्कर काटते हुए बधाई संदेश देतीं हैं, यह एक तरह से उस दिन के लिए निमंत्रण भी है। जागों निकालने का अर्थ है जागृत करना, सुसंदेश देना और गाँव भर में उत्सव का माहौल बनाना होता है।
जिला मानसा के डीपीआर ने सोश्ल मीडिया पर वायरल विडियो में गाँव भर की औरतें पारंपरिक शोभा यात्रा निकालती हैं जिसे पंजाब में ‘जागों’ के नाम से जानी जाती है। इस विडियो में गाँव की स्त्रियाँ मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हे मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।