गुरदासपुर सन्नी, किरण चंडीगढ़ में
नई दिल्ली:
BJP ने मंगलवार देर शाम पंजाब के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी (BJP List) की. बीजेपी की इस सूची (BJP Punjab List) में पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आज ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सनी देओल (Sunny Deol) को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से टिकट दिया गया है. वहीं, किरण खेर (Kirron Kher) को एक बार फिर चंडीगढ़ (Chandigarh) से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश (Som Prakash) को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की यह 26वीं लिस्ट है. गुरदासपुर में सनी देओल (Sunny Deol) का मुकाबला काग्रेस के सुनील जाखड़ से होगा. सुनील जाखड़ मौजूदा सांसद हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे हैं. वहीं, चंडीगढ़ में किरण खेर की भिड़ंत कांग्रेस के पवन कुमार बंसल से होगा.
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और सत्यपाल जैन भी थे दावेदार। लेकिन पिछले कई दिनों से एक मात्र चंडीगढ़ सांसदीय सीट को लेकर कई तरह की अटकलबाजी लगाई जा रही थी कि यहां से मौजूदा सांसद किरण खेर, पार्टी अध्यक्ष संजय टंडन व पूर्व सांसद सतपाल जैन की आपसी खींचतान में किसी आलाकमान नेता को उतारा जा सकता है लेकिन पार्टी भाजपा आलाकमान ने मौजूदा सांसद किरण खेर को पुन: चंडीगढ़ से मैदान में उतारने का फैसला लिया है। वहीं अब इस सीट पर पिछली बार की तरह कांग्रेस के पवन बंसल, बीजेपी की किरन खेर व आप पार्टी की गुलपनाग की जगह हरमोहन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बतादे कि चंडीगढ़ में सोमवार से नामांकन दाखिल करने शुरू हो गए थे लेकिन दूसरे दिन भी अभी तक किसी भी पार्टी के नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल (Sunny Deol) आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे. पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद जोर पकड़ लिया था कि सनी देओल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol News) ने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार के साथ जुड़े थे. उन्होंने अटल जी के साथ काम किया. आज मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं, मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं. आज मोदी जी ने जिस तरह से पाचं सालों में काम किया है, इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही पीएम रहें. क्योंकि हम विकास चाहते हैं. मैं इस परिवार की सेवा करूंगा.
कौन हैं सनी देओल:
सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह देओल है, जिन्हें पूरी दुनिया आज सनी देओल के नाम से जानती
है. इनका जन्म 19 अक्टूबर
1956 को
हुआ. भारतीय सिनेमा में वह काफी बेहतर एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वो एक
भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक
और निर्माता हैं, जिन्हें
हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. फल्मी करियर में सनी देओल ने कई
राष्ट्रीय और फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुके हैं. उनकी कुछ हिट फिल्में हैं- गदर:
एक प्रेम कथा, घायल, बेताब, जीत
आदि हैं.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!