Sunday, January 5

हिसार, 22 अप्रैल।
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। क्षेत्र के कद्दावर नेता बीरसिंह दलाल ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
विदित हो कि बीर सिंह दलाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विश्वासपात्र और बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है और एक बड़ा वोट बैंक है। शुरू से ही भजनलाल परिवार के धुर विरोधी रहे बीर सिंह दलाल आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चौधरी भजनलाल के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। बीर सिंह दलाल ने कहा कि वे बीजेपी की नीतियों से प्रभावित है। पिछले पांच वर्षों से केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार ने जिस तरह से कार्य किया है, उससे आमजन का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है। अब भाजपा ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में एक पढ़े लिखे नौजवान को प्रत्याशी बनाकर एक अच्छी शुरूआत की है, जिससे इस क्षेत्र को भारी फायदा मिलेगा। उन्होनें कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी ही देश को एकसूत्र में बांधकर उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से भी आह्वान किया कि वे स्वहित की बजाए राष्ट्रहित के लिए भाजपा का साथ दें और भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को भारी बहुमत के साथ लोकसभा भेजने का काम करें।