पंचकूला में मेडिकल कालेज की स्थापना स्थगित : विजय बंसल
आरटीआई के जवाब में चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग ने बताया
भाजपा नेताओं के दावे फेल,जनता को कर रहे थे गुमराह
पंचकूला। पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय बंसल ने बताया कि 24 अप्रैल 2016 को मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने विकास रैली,पंचकूला में मनसा देवी काम्प्लेक्स , सेक्टर 4 पंचकूला में 32 एकड़ की जमीन पर एक मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की थी व इसका निर्माण प्रथम फेस में कुल कीमत 200 करोड़ से किया जाना था जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार ने भी स्वीकृति दे दी थी व वित्त मंत्री हरियाणा सरकार ने इस मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 25 करोड़ के बजट का प्रावधान विधानसभा सत्र 2016-17 बजट में भी रखा था।
विजय बंसल ने इस सम्बंध में निदेशक,चिकित्सा व शिक्षा अनुसंधान विभाग से 11 मार्च 2019 को आरटीआई के तहत जानकारी मांगी कि मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल के निर्माण के लिए अब तक क्या कार्यवाही की गई है व भविष्य में क्या योजना है जिसके जवाब में 10 अप्रैल 2019 के पत्र पर विभाग ने विजय बंसल को यह स्पष्ट कर दिया है कि ” वर्तमान में पंचकूला में सरकारी मेडिकल कालेज की स्थापना के मामले को स्थगित कर दिया गया है “।
विजय बंसल ने कहा कि इससे भाजपा नेताओं व सरकार के दावे खोखले साबित हो चुके है।बंसल के अनुसार पिछले 5 वर्षों के कुशासन में भाजपा अपने वायदों को पूरा नही कर सकी जिससे भाजपा की कथनी और करनी साफ जाहिर होती है।इसके साथ ही विजय बंसल ने कहा कि भाजपा नेताओं व भाजपा सांसद प्रत्याशी द्वारा भी आए दिन यह दावा किया जाता रहा है कि उन्होंने मेडिकल कालेज पंचकूला को दिया परन्तु अब यह साफ हो चुका है कि यह मामला स्थगित हो चुका है तो मेडिकल कालेज के निर्माण अभी के लिए तल गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!