वकीलों का टोल माफ़ करें खट्टर : जयहिन्द
रोहतक :
आम आदमी पार्टी ने आज रोहतक में प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसका अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने की | इस सम्मेलन में प्रदेश भर से एडवोकेट इकट्ठे हुए व अपने मुद्दे प्रदेशाध्यक्ष के सामने रखे |
प्रदेशाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एडवोकेट समाज के सबसे शिक्षित व जागरूक वर्ग है | एडवोकेट किसी भी व्यक्ति की आवाज तब उठाते है जब सरकार व प्रशासन उसे न्याय नही दे पाता है | एक वकील 24 घंटे काम करने को हमेशा तैयार रहता है व गरीब और जरुरतमंदों की हमेशा मदद करने को तत्पर रहते है | यूपीए राज के जितने घोटाले आर टी आई से उजागर हुए वो सभी वकील भाइयों की देन है | इस देश को हमेशा से ही वकीलों ने भ्रष्टाचार से बचाया है और आज भी इन्हीं भाइयों की जरूरत है |
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने कभी किसी की जात-पात नही पूछी | लेकिन इस भाजपा ने आज पुरे देश में जातिवाद का जहर घोल रखा है | देश को आजाद कराने में कोई हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई नही था सब भाई था और भाईचारे ने देश को आजाद कराया था | भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव, नेता जी सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद महान क्रांतिकारी इन्होने कभी ये नही सोचा था कि वो किस जात-बिरादरी से सम्बन्ध रखते है | देश की आजादी के लिए फांसी चढ़ गये थे | आज उसी आजादी को बचाने के लिए भाजपा का खुट्टा पाड़ना जरुरी है |
प्रदेशाध्यक्ष ने वकीलों की आवाज उठाते हुए कहा कि एडवोकेट हमेशा से ही समाज का महत्वपूर्ण अंग रहे है और इसलिए सरकार केलिए जरूरी है की उनकी सुरक्षा व सुविधाओं का ध्यान रखे | आम आदमी पार्टी मांग करती है कि वकीलों के लिए सरकार टोल माफ़ करें व इसके लिए आन्दोलन भी करेगी और अगर आज (आम आदमी पार्टी व जजपा) की सरकार सत्ता में आती है तो सबसे पहले वकीलों के लिए टोल माफ़ी करेगी | वही नये वकीलों जो प्रक्टिस पर होते है सरकार उनके लिए कोर्ट में उचित व्यवस्था करें व उनके लिए स्टाईपेंड भी मिले| जिस तरह से दिल्ली में एतिहासिक काम किये सस्ती बिजली , फ्री पानी , फ्री इलाज , फ्री दवाइयां फ्री टेस्ट, बेहतर सरकारी स्कूल – अस्पताल आदि पर काम किया उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी को दी जाने वाले सुविधाओं पर काम करेंगे |
वही आम आदमी पार्टी का लीगल सेल बनाने की जिम्मेवारी विनीत धनखड़ , दिग्विजय भरद्वाज , मनजीत यादव, अनिश अहमद , ईशान लिखा ने ली और कहा कि वो प्रत्येक बार मे जाकर टीम बनाने का आश्वासन दिया। वहीं पार्टी के सीनियर एडवोकेट ने मोक्ष पसरीजा ने नॉमिनेशन भरवाने की प्रकिया बताई।
वही मोहमद शाहीद , रजनीश शर्मा, वैभव दहिया , वीरेंदर कुमार , अभिनय शर्मा, हर्षवर्धन मलिक , योगेश तंवर , नितीश बंसल , त्जेंदर जोशी , सोएब आलम, अनिल पांचाल जिला स्तर पर लीगल विंग के गठन के लिए वकीलों से सम्पर्क करेंगे