पुरनूर, पंचकूला, 20 अप्रैल :-
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिंजौर, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 118 दिनांक 19.04.2019 धारा 148,149,323,452,506, व 307 IPC थाना पिंजौर, पंचकुला के तहत आरोपीयान 1. विक्रम पुत्र मस्त राम 2. सुखबीर सिंह पुत्र मेवा सिंह 3. गुरमीत सिंह उर्फ मीत्ता पुत्र जरनैल सिंह वासीयान गांव मोलेवाली, थाना पिंजौर, पंचकुला को गिल ढाबा, नारायणगढ़ रोड पिंजौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपियान को पेश माननीय अदालत करके न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।
2. पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 49 दिनांक 14.04.2019 धारा 279, 304-A, 337 IPC थाना कालका मे आरोपी पिताम्बर उर्फ शिल्लू पुत्र स्व0 श्री मदन लाल वासी गांव नरौल, थाना करसेम, जिला मण्डी, हि0प्र0 व चन्द्रभान पुत्र तालीबार वासी # 2549, मौली कॉम्पलैक्स, थाना मौली जागरा चण्डीगढ़ को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।