आज पंचकुला के रेड बिशोप में पंचकुला ही के शर्मा परिवार ने प्रस वार्ता का आयोजन किया जिसमे गगन शर्मा अपनी पत्नी सुमन शर्मा और बेटी तरुणा शर्मा के साथ उपस्थित रहे।
गगन शर्मा ने मेडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये बताया की उनकी ज़मीन पर गैरकानूनी कब्जा किया हुआ है। गगन शर्मा की बेटी तरुणा ने मेडिया कर्मियों से जानकारी सांझा करते हुए बताया की उनके दादा स्व॰ श्री॰ एम॰ एम ॰ शर्मा द्वारा खरीदी गयी 2कनाल 7 मरला ज़मीन उनके देहावसान के पश्चात उनके पिता के नाम चढ़ गयी। उन्होने यह बताया की उनके दादा जी ने अपनी आस्था के चलते अपनी ज़मीन का थोड़े हिस्से में गुग्गा माड़ी का निर्माण करवाया। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने और भाजपा के नेताओं की मिलीभगत से उस स्थान को कब्जा लिया गया।
शर्मा परिवार ने कहा की जब उन्होने न्यायालय में गुहार लगाई तब दोनों ही बार फैसला उनके हक़ में आया। लेकिन पटवारी से लेकर ऊपर के अधिकारियों तक ने उन्हे उनकी ज़मीन पर कब्जा वापिस नहीं दिलवाया। शर्मा परिवार ने बताया की तहसीलदार तो अदालत के किसी भी आदेश को नहीं मानता। उन्होने ज्ञान चंद गुप्ता से भी गुहार लगाई लेकिन गुप्ता ने अपनी असमर्थता जताई और कुछ ही दिनों बाद उस स्थान पर अपना जन्मदिन मनाया और रक्तदान शिविर भी लगाया
इस सारे मामले को देखा जाये तो पटवारी से लेकर ऊपर तक के सभी अधिकारी लगातार अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।