प्रियंका के पार्टी छोड़ने पर सुरजेवाला का बयान

प्रवक्ता हो या किसी भी सतर का नेता जब वह अपने दल को छोडता है तो दल में असर तो पड़ता है, फिर कांग्रेस जैसे बड़े दल को जो चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है के फ़ाइर ब्रांड प्रवक्ता का छोडना तो और भी कष्टप्रद हो जाता है। सुरजेवाला ने प्रियंका चतुर्वेदी के कांग्रेस छोडने पर बहुत ही नपटुला ब्यान दिया।

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के इस्तीफे के बाद पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के किसी साथी का अलग होना दुखद है और ऐसे मामले में टीम का मुखिया होने के नाते मेरी भी जवाबदेही बनती है.

प्रियंका के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा,‘मैंने टॉम वडक्कन के जाने के समय भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि जब भी कांग्रेस का कोई व्यक्ति बाहर जाता है तो यह हमारे लिए दुख का विषय होता है. लोग करियर में आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं. अगर टीम में कुछ होता है तो उसका असर नेता होने के कारण मेरे ऊपर भी आता है.’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply