Saturday, December 21

पुरनूर, पंचकूला, 19 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चौकी इंचार्ज बृजपाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी मडावाला, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 117 दिनांक 19.04.2019 धारा 15 NDPS ACT थाना पिंजौर, पंचकुला के तहत आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र नौरंग राम वासी गांव चुभकिया, थाना सिदमुख, जिला चुरू, राजस्थान हाल प्रीतम कालॉनी, मडावाला, पिंजौर, पंचकुला को नजदीक गोदाम कृष्ण कबाडी मेन रोड मडावाला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।  आरोपी के पास से 84 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ चुरापोस्त बरामद किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत किया गया । माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 3 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।