साध्वी प्रज्ञा को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी की घोषित किया की राजनीति में और मायानगरी मुंबई तक में भूचाल आ गया। अपने तंज़ से सबका मन बहलाने वाले जावेद अख्तर मैदान में कूद पड़े। और साध्वी के स्वागत में तंज़ कस दिया। उधर टुकड़े टुकड़े गैंग की हमदर्द और भीतर बाहर की नग्नता को भली भांति समझने वाली स्वरा भास्कर ने भाजपा के अजेंडे को नग्न बता दिया। क्या साध्वी प्रज्ञा का जमानत पर होने राहुल, सोनिया , कार्ति और पी चिदम्बरम के जमानत पर होने से अलग है?
नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि बीजेपी से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी का टिकट दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘आप बीजेपी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.’
दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.
इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए. यह सीट कई चुनावों से बीजेपी के पास ही है.
क्या बोले दिग्विजय सिंह?
वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूँ। आशा करता हूँ कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा।’
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं माँ नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूँ और नर्मदा जी से आशीर्वाद माँगता हूँ कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें।’
बॉलीवुड की तरफ से भी कसे गए तंज़:
वहीं, इन सबके बीच जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने बीजेपी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर तंज कसा है. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भोपाल में बीजेपी की उम्मीदवार की पसंद सचमुच दोषरहित है. साध्वी प्रज्ञा, संघ परिवार के विचारों और कार्यों के लिए सही व्यक्तित्व हैं, वाह..वाह..वाह..”
बुधवार को जब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पार्टी में शामिल किया तो इस पर स्वरा भास्कर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लोकसभा चुनाव 2019 की एक और दावेदारों की एक और शानदार सूची। संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा। नफरत और विभाजन के एजेंडे में बीजेपी बिल्कुल नग्न।’