Sunday, December 22

चंडीगढ़ ।।

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व इनेलो और प्रदेश महासचिव अभय चौटाला की पत्रकारवार्ता ।

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा करते हैं ।

पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि लड़कियों और स्टाफ को भी पीटने का काम किया, इस पर सरकार को कार्यवाई करनी चाहिए, मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है उस पर मुख्यमंत्री को माफी और खेद व्यक्त करना चाहिए ।

अभी हाल ही हुई बरसात से किसानों के हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा देना चाहिए ।

सिरसा में हमारी पार्टी ने चारजीत सिंह रोड़ी को उन के द्वारा किये कार्य और ईमानदारी को देखते हुए दुबारा से भरोसा जताया है । इन के आगे भी स्टिंग करने वाले 10 करोड़ रुपए लेकर पहुचे, लेकिन उन्होंने उन पैसो को ठुकराते हुए पार्टी का मान बढ़ाया है ।

अम्बाला से पार्टी के साधारण कार्यकर्ता को रामपाल बाल्मीकि को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

करनाल से असंध से पार्टी के अध्यक्ष धर्मवीर पाढा ।

सोनीपत से डिस्टिक के कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र छिक्कारा ।

हिसार से जहाँ कई लोग अपने अस्तित्व दाव पर लगाने में लगे हैं वहां से पार्टी ने सुरेश कोथ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

प्रदेश के सचिव महेंद्र सिंह चौहान को फरीदाबाद से उतारा गया है ।

महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र , रोहतक और गुरुग्राम में एक बार चौटाला साहब से विचार विमर्श कर के उम्मीदवार उतारे जाएंगे ।

सूत्रों की मानें तो इनेलो की सूची तैयार हो चुकी है जी कि इस प्रकार है:

अम्बाला : पूर्व आईएएस BD ढालिया।

कुरुक्षेत : रामपाल माजरा।

करनाल : ओपी सलूजा

सोनीपत : पूर्व DGP महेंद्र सिंह मालिक

रोहतक : संचित नांदल

हिसार : जस्सी पेटवाड़

सिरसा :चरणजीत सिंह रोड़ी

फरीदाबाद :दवेंद्र चौहान

भिवानी/महेंद्रगढ़ : राव बहादुर सिंह

गुरुग्राम : नसीम अहमद