भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पंचकूला व पिंजोर में चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में 19 अप्रैल को रतन लाल कटारिया अंबाला में भरेंगे नामांकन
पंचकूला 16 अप्रैल 2019: भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी दोनों विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हवन व पूजन के साथ उद्घाटन किया।मंगलवार के दिन मंगल मुहूर्त निकलवा कर पंचकूला के सेक्टर 8 और पिंजोर में बिटना रोड रौनक़ स्वीट्स के सामने कालका हाईवे पर हवन पूजन कर इन दोनों कार्यालयों का उद्घाटन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया की पत्नी बन्नतो कटारिया द्वारा कार्यालयों का उद्घाटन किया गया। आज पंचकुला कार्यालय में हुए हवन पूजन में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा लोकसभा संयोजक एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ज़िला महामंत्री वरेंद्र राणा व हरेंद्र मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
आज पिजौंर में भाजपा प्रत्याशी श्री रत्न लाल कटारिया जी का चुनावी कार्यालय खुलवाने के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बहन लतिका शर्मा जी को शिरोमणि अकाली दल पंचकूला जिला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने लोक सभा चुनाव के लिए शिअद व भाजपा गठबंधन पर बधाई दी और सहयोग के लिए वचन दिया । बेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ ओर सिर्फ मोदी सरकार को केन्द्र में लाने है । वहां पर उपस्थित हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन श्री जगदीश चोपड़ा जी, श्रीमती बंतो कटारिया जी डायरेक्टर गेल इंडिया जिला अध्यक्ष शिअद मलविंदर सिंह बेदी जी जिला अध्यक्ष भाजपा श्री दीपक शर्मा जी, दलजीत सिंह मरड, जिला सचिव स हरदीप सिंह भुल्लर जी रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक स दलजीत सिंह वालिया जी सुखा सैणी जी, श्री तंवर जी, डी डी शर्मा जी, श्री राम नाथ पटेल जी,श्री ओ पी गुप्ता जी आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
पंचकूला में उद्घाटन के पश्चात विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा इस कार्यालय से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य सारी गतिविधियां संचालित होंगी। आगे उन्होंने कहा आज देश में नरेंद्र मोदी की हवा ही नहीं बल्कि आंधी चल रही है और हमें पूर्ण विश्वास है सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा अंबाला लोकसभा से विजयी होंगे।कटारिया द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की बदौलत इस बार उनकी जीत निश्चित है तथा पहले से भी कहीं अधिक ज्यादा मतों से वह विजय होकर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के बारे में बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कांग्रेसी सांसद द्वारा जितने कार्य करवाए गए उसकी तुलना में हमारे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने पिछले 5 वर्षों में ही उनसे 10 गुना कार्य करवा दिए हैं।
पिंजौर कार्यालय के उद्घाटन के समय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज मंगलवार है मां काली के दरबार में हवन पूजन के पश्चात आज हमने यहां कार्यालय में हवन पूजन किया। हम सभी पर मां काली का आशीर्वाद है और हमें पूर्ण विश्वास है की हमारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया को पहले से भी अधिक मतों से विजय श्री मिलेगी।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार दिनांक 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया अंबाला में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह शुक्रवार को भारी संख्या में अंबाला पहुंच कर नामांकन के समय साथ रह कर भाजपा प्रत्याशी का होंसला बड़ाए। आज इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।