Saturday, December 21

इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के पंचकूला जिला प्रभारी व इनेलो प्रदेश प्रवक्ता करुण चौधरी ने खट्टर सरकार के खिलाफ अपने तमाम युवा पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ करनाल में जो पुलिस द्वारा निर्दोष छात्रों व अध्यापको को बर्बरता से लाठी चार्ज किया गया उसके विरोध में हरियाणा सरकार के खिलाफ मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूक कर सेक्टर 14 के चौन्क पर विरोध पर्दशन किया!
इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 14 के आई टी आई के छात्रों ने भारी मात्रा में इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन का समर्थन किया!
करुण चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान के हर नागरिक का शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने का संविधानिक अधिकार है इसे बलपूर्वक भाजपा सरकार ने दबाकर तानाशाही रवैया दिखाने का काम किया है !
इस अवसर पर घिरा;कुलदीप ;कमल ;बिंदर;अंकित रोबिन;विवेक;अक्षय;साबिर अली;निखिल;डिंपल;गौरव; नवीन; पंचकूला इनेलो शहरी प्रधान सोनू गोयत आदि मौजूद रहे