पंचकूला, 10 अप्रैल
श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।
9 अप्रैल को आयोजित भजन संध्या में विख्यात हरियाणवी गायक व भजन गायक ईश्वर शर्मा ने हरियाणवी भजनों से महामाई का गुणगान किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में भजनांें का आनंद लिया। मेला प्रशासन की ओर से भजन गायकों को सम्मानित भी किया गया।
श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि भजन संध्या की इस कड़ी में 10 अप्रैल को कला चेतना मंच के कलाकार डाॅ0 कमलेश इंद्र सिंह शर्मा और मुकेश कुमार मोदगिल, 11 अप्रैल को विख्यात भजन गायक अमनदीप पाठक, 12 अप्रैल को भजन गायिका श्रीमती रंजू प्रसाद तथा 13 अप्रैल को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से शमिंद्र शमी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया जायेगा।