Saturday, December 21

पंचकूला, 07 अप्रैल :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि  अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 41/16 धारा 354 IPC महिला थाना, पंचकुला के तहत वांछित आरोपी (बेल जम्पर) ईलमदीन पुत्र शरीफ खान वासी # 568, नजदीक मस्जिद, रामगढ़, थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । 

2. अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 69/17 धारा 380, 411, 457,  IPC पुलिस थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला के तहत वांछित आरोपी (बेल जम्पर) करण पुत्र रतनपाल वासी # 572, महादेव काल़ॉनी, थाना पिंजौर, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।