पुरनूर, पंचकूला, 05 अप्रैल :-
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 147/17 धारा 420, 120-B थाना सैक्टर-20, पंचकुला के तहत वांछित आरोपी जगजीत सिंह पुत्र तुलसी राम वासी गांव आमतोली, थाना ज्वालाजी, जिला कांगडा, हि0प्र0 को गांव आमतोली से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।
2. पुलिस चौकी सैक्टर-2 की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 70/16 धारा 323,406,498-A,506 IPC थाना सैक्टर-5 मे वांछित आरोपी दीपक पुत्र राजकुमार वासी SH-7, रिद्धी-सिद्धी एन्कलेव, गंगानगर को गंगानगर से विधी-पूर्वक द्वारा गिरफ्तार किया गया ।