Saturday, December 21

पुरनूर, पंचकुला, 5 ऐप्रल,2019

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 05-04-2019 को पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला  गया । यह मार्च पुलिस रामगढ़ से शुरू होकर जसवंतगढ़, आसरेवाली, डुंगा, मट्टेवाली, बरवाला, भगवानपुर, रायपुररानी शहर, रायपुररानी मार्किट, पुराना बाजार, गढी कोटाहा, सुल्तानपुर, रैणा तथा शाहपुर होते हुए त्रिलोकपुर चौक तक गया । यह मार्च सुबह 10:00 बजे रामगढ़ से शुरू होकर शाम 5 बजे त्रिलोकपुर चौक मे समाप्त हुआ । इस मार्च मे पंचकूला पुलिस, 2 IRB की कम्पनी, SWAT फोर्स तथा एक BSF की प्लाटून शामिल हुई ।