चित भी मेरी पट भी मेरी, इमरान मसूद ने 2014 में जो ब्यान दिया था वह गलत था, तत्कालीन सरकार ने उस पर कोई कारवाई नहीं की थी क्योंकि ‘लड़कों में दोस्ती थी’। आज जब प्रधान मंत्री ने वही ब्यान याद दिलाया तो ‘प्रधान मंत्री की बौखलाहट है’। मसूद भाई आप कहें तो चौकीदार चोर और यदि आपके विरोधी आपको आप ही का वक्तव्य याद दिला दें तो वह बौखला गए हैं।
सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सहारनपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा वर्ष 2014 में अपने खिलाफ दिए गए ‘बोटी काट देंगे’ वाले बयान की याद दिलाई. उधर, मसूद ने भी पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
बोटी- बोटी करने वाले शहजादे के बड़े चहेते
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘यहां तो बोटी—बोटी करने वाले लोग शहजादे (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के बड़े चहेते हैं. उन पर उन्हें ज्यादा ही प्यार आता है. याद रखिएगा वो बोटी-बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सुरक्षा और सम्मान देने वाले लोग हैं.’
तीन तलाक का मुद्दा उठाया
मुस्लिम बहुल सहारनपुर में मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के कुचक्र से मुक्ति दिलाकर उनका जीवन सुरक्षित करने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी ऐसा नहीं चाहते.
उन्होंने कहा, ‘मैं मुस्लिम बेटियों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस, सपा, बसपा के राज में मुस्लिम महिलाओं का शोषण जारी रहेगा. ये तीन तलाक के खिलाफ कानून को भी अनुमति नहीं देंगे और हम जो अध्यादेश लाएं हैं उसे पारित नहीं होने देंगे.’ पीएम ने कहा, “सहारनपुर के बाजारों में आगजनी और व्यापारियों के साथ बदसलूकी यूपी भुला सकता है क्या? कैराना में पलायन की घटनाएं आप भूल सकते हैं क्या? अब कैराना में पलायन का भय खत्म हो चुका है.”
इमरान ने कहा, “पीएम को कम से कम इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ये बौखलाहट है. यहां सहारनपुर में क्योंकि हिंदू मतदाता बहुत भारी तादाद में मेरे साथ जुड़ने का काम कर रहा है, उसको प्रभावित करने के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग किया जा रहा है.”