चैत्र नवरात्रों के लिए काली माता मदिर में ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तैनात

पुरनूर, पंचकूला, 3 अप्रैल:

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट 8 घंटे के लिये तैनात रहेंगे।  उन्होंने बताया कि इस मेले के सफल आयोजन के लिये एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला मेले के लिये तथा एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक श्री काली माता मंदिर कालका के लिये मेला अवधि में ओवर आॅल इंचार्ज रहेंगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है जो दिन और रात के समय 8-8 घंटे की समयावधि के लिये तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मेला पंचकूला के लिये सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, उप-श्रमायुक्त धर्मपाल, जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडा, मोरनी के वन मंडल अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 अमित मलिक, डी0एफ0एस0सी0 श्रीमती मेघना कंवर, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, ई0टी0ओ0 रविंद्र कुमार, डी0ई0ेेटी0सी0 अमित खंगवाल, मार्केंट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग, जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता विकास सुरजेवाला, उत्तर हरियाणा बिजली  वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शिवाच, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर0ओ0 राजिंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 परम सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज व करण सिंह अहलावत, मार्केंट कमेटी बरवाला के सचिव विनोद गोयल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री काली माता मंदिर कालका के लिये बी0डी0पी0ओ0 तलजीत सिंह, तहसीलदार रोशनलाल, बी0डी0पी0ओ0 अभिमन्यु गोयत, सचिव मार्केंट कमेटी विनोद गोयल, सचिव मार्केंट कमेटी पंचकूला विशाल गर्ग ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply