Monday, December 23

बूथ स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, संगठनात्मक मजबूती रहेगा लक्ष्य:
केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार।

पुरनूर, पंचकूला , 3 अप्रैल:

लोकसभा चुनाव की बढती सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस एवं विक्रमी सम्वत 2076 नववर्ष के संयुक्त अवसर पर 6 अप्रैल को बूथ स्तर पर नूतन वर्ष अभिनन्दन ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को विक्रमी सम्वत 2076 (नववर्ष) एवं पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक बूथ पर नूतन वर्ष अभिनंदन ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार में राज्यमंत्री एवं हरियाणा प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र पंचकूला ज़िला के किसी भी एक बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसमें वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और आमजन के मध्य 20 फुट वाले पोल पर भाजपा ध्वज फहराएंगे। इस दौरान वन्देमातरम गान के बाद कार्यकर्ताओं और आमजन को पार्टी का इतिहास और विकास यात्रा के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बूथ में रहने वाले सभी पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगठनात्मक मजबूती के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित कर रही भाजपा वर्षभर में छह कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित करती है, जिसमें 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस, 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को डा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस, 23 जून को जनसंघ संस्थापक ष्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 6 दिसंबर को बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस व 25 दिसंबर को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाना शामिल है।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से आयोजित करने की योजना तैयार की है। इसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय की अंतोदय विचारधारा पर आगे बढते हुए समाज के अंतिम छोर पर जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही योजनाओं मसलन उज्ज्वला योजना, मुद्रा बैंकिंग योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ श्रमिक, जवान एवं हर वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दीपक शर्मा ने बताया कि इसके लिए बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को संयोजक के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि कार्यक्रम में बूथ समिति के पदाधिकारी, आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके।