Thursday, March 13

खबर ओर फोटो कपिल नागपाल

चुनावी सरगरमियों के चलते पंचकुला में हथियारों असलाहे पर बैन लगा दिया गया है। कई जगह तो लाइसेन्स धारकों से हथियार भी जमा कारवा लिए गए हैं। गोलियों की अववजों से चोंक जाने वाली सभाओं में किसी भी भगदड़ की आशंका बनी रहती है। इधर कोर्ट ने भी मोटर साइकल से बजाए जाने वाले धमाकों पर बैन लगा रखा है।

फोटो : कपिल नागपाल

आज पंचकुला पुलिस ने नाके लगा कर ऐसे बुलेट मोटर साइकलों के चालान काटे जो बुलेट की आवाज़ निकालते हैं।

फोटो : कपिल नागपाल