आरक्षण का विरोध करने वाली जसपा भी चुनावी रण में कूदी
पुरनूर, चंडीगढ़, 3 अप्रैल:
जसपा ने चंडीगढ़ से सतीश कुमार को घोषित किया प्रत्याशी संगरूर से जगमोहन कृष्ण ठाकुर व लुधियाना से मुकेश कुमार के नाम पर मोहर
जाति आधारित आरक्षण के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से निराश जनरल समाज के लोगों ने जनरल समाज पार्टी की स्थापना की। अब इस पार्टी ने चंडीगढ़ व पंजाब में लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। पार्टी का मुख्य एजेंडा सामान्य श्रेणी के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लडऩा है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में जनरल समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश गोयल, वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सामान्य श्रेणी के लोगों द्वारा जातिगत आरक्षण के विरोध में अदालतों में लड़ाई लड़ी जा रही है। परंतु राजनीतिक दलों की गलत नीतियों के कारण समाज में जातिवाद की खाई लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले समय के दौरान जनरल समाज के लोगों ने नोटा दबाकर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन किया और अब अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देते समय आठ लाख रुपए वार्षिक आमदन की सीमा तय की है जबकि दलितों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है। जिससे साफ होता है कि राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए समाज के दो वर्गों के बीच की खाई को गहरा किया जा रहा है।
इस अवसर पर जसपा नेताओं ने जाति रहित समाज का समर्थन करने का नारा देते हुए पार्टी के नार्थ जोन प्रभारी इंजी.सतीश कुमार को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि जनरल समाज पार्टी द्वारा शहर की विभिन्न कालोनियों व सैक्टरों का दौरा करके लोगों से वर्तमान सांसद किरण खेर के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है।
सतीश कुमार ने कहा कि अब तक हुए चुनाव में अक्सर यह देखने में आया है कि जनरल समाज के लोग तन-मन-धन से चुनावी प्रत्याशियों की मदद करते हैं और बाद में यही नेता सत्ता में बैठकर आरक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए अन्य जातियों के लोगों के हितों की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वह गरीबों को आरक्षण दिए जाने के विरोध में नहीं है लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। चंडीगढ़ के लोग आज किरण खेर को लोकसभा में भेजकर पछता रहे हैं। जिसके चलते जनरल समाज पार्टी ने चंडीगढ़ के चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है। इस अवसर पर पार्टी नेताओं पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट से जगमोहन कृष्ण ठाकुर, लुधियाना लोकसभा सीट से मुकेश कुमार को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया। जसपा नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब की अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
पार्टी नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरदासपुर से पार्टी नेता प्रीतम सिंह भट्टी, राजिंद्र गर्ग बठिंडा, मुकेश कुमार लुधियाना, बीएलएसपी के अध्यक्ष बलवंत सिंह खालसा समेत कई नेता मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!