देश द्रोह कानून समाप्त करना कांग्रेस की प्राथमिकता: जेटली
राहुल गांधी ने माना की इस बार उन्होने घोषणा पत्र बंद कमरों में नहीं बनाया है जन पड़ता है की अलगाव वादियों, देश के टुकड़े होंगे, घर घर से अफजल निकलेगा, कार्ति चिदम्बरम और अन्य घोटाले बाजों के साथ मिल कर बनाया है। काश्मीर में कमजोर सैन्य बल और उसके ऊपर सेना में कमी के साथ साथ देशद्रोह को अपराध ही न मानने की घोषणाएँ, यकीनन बंद कमरों में नहीं होतीं। अपने घोषणा पत्र के माध्यम से राहुल गांधी ने एक साथ कई दलों को साध लिया है।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर जारी घोषणा पत्र को देश को तोड़ने वाला बताया है. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून को हटाने की बात की गई है. देश को तोड़ने वाले ऐसे वादे करने वाली कांग्रेस एक वोट की भी हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नियमों और कानूनों की समीक्षा करने की घोषणा की है. माओवादियों को बचाने के लिए सीआरपीसी में बदलाव की बात की गई है.
अफस्पा को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस
अरुण जेटली
ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना और सीआरपीएफ
सैनिकों की तैनाती में कमी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अफस्पा के
प्रावधान कमजोर करने की बात भी कही है. जेटली ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र
में खतरनाक वादे किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन नियमों को पंडित नेहरू और इंदिरा
गांधी ने नहीं हटाया, उन्हें
राहुल गांधी हटाने की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस राज में देशद्रोह अपराध
नहीं होगा- अरुण जेटली
अरुण जेटली
ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी जिहादियों और माओवादियों के
चंगुल में है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि आईपीसी (IPC) से सेक्शन 124-A (देशद्रोह कानून) को हटा दिया
जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस के राज में देशद्रोह करना अपराध नहीं होगा.
जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है.
टुकड़े-टुकड़े गैंग ने बनाया कांग्रेस का घोषणा पत्र
अरुण जेटली
ने कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के जम्मू कश्मीर से जुड़े
कुछ हिस्सों को राहुल गांधी के टुकड़े-टुकड़े गैंग के दोस्तों ने बनाया है. यह
जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार
की जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल थी, उस एजेंडा को कांग्रेस अध्यक्ष
आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश तोड़ने की
साजिश का हिस्सा है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!