- बंसल के जन्मदिन पर कालका विधानसभा के लोगो मे दिखा भारी उत्साह
- महिलाओं,बच्चो,बुजुर्गो व युवाओ द्वारा क्षेत्रवासियों को मिठाई व केक खिलाकर हर्षोलास से मनाया गया जन्मदिवस
(1 अप्रैल 2019 , न्यूज) । हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल का 54 वा जन्मदिवस इलाके में महिलाओं,बच्चो,बुजुर्गो व युवाओ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया।जहाँ एक तरफ कालका में विभिन्न जगह बंसल का जन्मदिवस खुशी से मनाया गया तो वही ग्रामीण क्षेत्रो में भी बंसल के जन्मदिवस पर ग्रामीण काफी खुश दिखे।साथ ही कालका कालेज में भी युवाओ व युवतियों द्वारा बंसल का जन्मदिन मनाया गया,उसी तरह सोशल मीडिया पर भी हजारो लोगो ने अपनी ओर से बधाई दी।वार्ड नं 1 में युवा किसान कांग्रेस के जिला महासचिव महेश शर्मा टिंकू के नेतृत्व में देर रात व फिर दिन में सेकड़ो लोगो को मिठाई व लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया गया, वार्ड नं 3 में महिला कांग्रेस जिला सोशल मीडिया संयोजक रेणु कोहली द्वारा अनेको महिलाओं को मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया गया तो दर्जनो गांवों में ठरवा के वीरेंद्र मान जोनी द्वारा बंसल का जन्मदिन हर्षोलास से मनाया गया,इसी तरह कालका कालेज में जिलाध्यक्ष एसएसओ व एनएसयूआई नेता सागर सोनकर , कालेज काउंसिल प्रधान कुलविंद्र राजपूत,उपाध्यक्ष अनिशा शर्मा , मनीषा आदि द्वारा कालेज के बच्चो के साथ मिठाई आदि खाकर अपने नेता विजय बंसल का जन्मदिन मनाया गया।कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल के अनुसार कालका विधानसभा क्षेत्र के हजारो लोगो ने विभिन्न विभिन्न जगह एक दूसरे के साथ एकता का परिचय देते हुए हर्षोलास से विजय बंसल का जन्मदिन मनाया,जिसके लिए हम तह दिल से सभी के प्यार व आशीर्वाद के लिए आभारी रहेंगे।विजय बंसल के बेहतर भविष्य,स्वास्थ्य व उनके हाथों में कालका की कमान सौपने की दुआ लेकर सभी समर्थको,कार्यकर्ताओ व नेताओ द्वारा बंसल का जन्मदिन मनाया गया।इसके साथ ही कांग्रेस के अनेको शीर्ष नेताओं ने भी बंसल को बधाई दी।
आज से 54 वर्ष पूर्व एचएमटी ,पिंजोर के एक सामान्य परिवार में विजय बंसल का जन्म हुआ था ,जिसके उपरांत स्थानीय कालका कालेज से बतौर 2 बार प्रधान चयनित होकर बंसल ने राजनीति में कदम रखा उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदभार सम्भाल कर जनसेवा कर रहे है ,35 से ज्यादा जनहित याचिकाएं, 4000 के लगभग आरटीआई , सेकड़ो धरने प्रदर्शन व अनेको पदयात्राएं करके जनता की आवाज बनकर समस्याओ का समाधान करवाया है।अब कालका विधानसभा से बतौर विधायक चयनित होकर, विधानसभा की पटल पर जनता की आवाज को उठाने का संकल्प लिए कार्य कर रहे है।