Tuesday, September 16

आज पंचकूला के विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याएं सुनी ा  इस मौके पर खड़क मंगोली  गांव की कुछ महिलाएं गाँव में  पानी के नालों की कम संख्या को लेकर विधायक से मिली ा  जिस पर विधायक जी ने मौके पर ही पब्लिक हेल्थ के एक्स एन को फोन कर के समस्या का जल्दी समाधान करने का आदेश दिया ा  इसके इलावा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की तरफ से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी  विधायक जी को मिलकर बताया की उनके सह कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, उस बारे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने  के लिए अनुरोध किया जिस पर विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी को कार्रवाई करने के लिए कहा ा

गांव खटोली से भी कुछ लोग  प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी जो गिरने की हालात में है उसकी  मरम्मत करवाने के लिए मिले, जिसकी मांग पत्र को विधायक जी ने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को भेजा ा  इसके इलावा सैक्टर 14 में हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी में पीने के पानी में आ रहे गंदे पानी की किल्लत दूर करने के लिए  एक्स. एन को आदेश दिए ा