Friday, January 24

जयपुर: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गांधी परिवार के बारे में कांग्रेस नेता पी सी चाको के कथित बयान की निंदा करते हुए इसे चाटुकारिता की संस्कृति का प्रतीक बताया है. जावड़ेकर ने कहा, ‘पीसी चाको ने गांधी परिवार को देश का ‘पहला परिवार’ बताया. यह कांग्रेस की मानसिकता और चाटुकारिता की संस्कृति है जो आपातकाल में देवकांत बरुआ के कथन से मिलती जुलती है, जो कहते थे कि इंदिरा भारत है, भारत इंदिरा है.’

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘वही चाटुकारिता की संस्कृति कांग्रेस में जारी है. वहीं भाजपा के लिए, गरीब परिवार ही देश का पहला परिवार है, न कि कोई वंश. वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति है.’ इस बीच, भाजपा की राज्य इकाई ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘जन आरोप पत्र’ जारी किया है. इसमें गहलोत सरकार पर जनता से किए गए वादे सौ दिन में भी पूरे नहीं करने का आरोप है.

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे वे झूठ साबित हुए हैं. चाहे वह किसान कर्जमाफी का मामला हो या युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मामला हो. कांग्रेस सरकार ने किसी भी वादे को अपने 100 दिन के कार्यकाल में पूरा नहीं किया है.’