Wednesday, March 12

– बंसल ने राहुल गांधी से कहा- भाजपा ने क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी को बन्द किया
– पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1963 में किया था उद्घाटन , लाखो लोगो को मिला था रोजगार

(न्यूज)। गत दिवस जगाधरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक विशाल रैली को सम्बोधित करने पहुंचे थे जिस दौरान राहुल गांधी ने रैली स्थल में अंदर जाने से पूर्व कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की जिसमे हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने बतौर एचएमटी बचाओ सँघर्ष समिति के संरक्षक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को इस क्षेत्र की जीवन रेखा एचएमटी को पुनः चलाने की मांग की, वही राहुल गांधी ने बंसल को आश्वस्त किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो एचएमटी को पुनः चलाने के लिए व फेक्ट्री को रिवाइव करने के लिए पूरे प्रयास करेगी।बंसल ने बताया कि राहुल गांधी ने उनकी मांग को स्वीकार किया जिससे एचएमटी के कर्मचारियों के साथ साथ समस्त क्षेत्रवासियो व कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है।राहुल गांधी के साथ हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद थे।इसके साथ साथ बंसल ने राहुल को उनके द्वारा करवाए गए जनहित के कार्यो के बारे बताया व साथ ही बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के उपरांत राहुल गांधी से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
विजय बंसल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कहा कि एचएमटी फेक्ट्री का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री व भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 23 अक्टूबर 1963 को किया था जिससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार मिला परन्तु जनविरोधी भाजपा सरकार ने इस फेक्ट्री को बन्द करदिया जिससे सरकार द्वारा लाखो लोगो का रोजगार छीन लिया गया।विजय बंसल ने बताया कि रैली में कालका विधानसभा से हजारो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को सुनने पहुंचे और रैली में हजारो की भीड़ ने साबित किया कि आने वाला समय कांग्रेस का है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ केवल रणदीप सुरजेवाला ही दिल्ली से उनके हेलीकॉप्टर में पहुंचे जिसके बाद रैली में जाने से पूर्व रणदीप सुरजेवाला ने भी बंसल के साथ काफी चर्चा की।विजय बंसल ने यह भी स्पष्ट किया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस रिकार्डतोड़ मतों से जीत हासिल करेगी व सम्भावित उम्मीदवार कुमारी शैलजा के प्रति लोकसभा क्षेत्र में काफी उत्साह है।