पंचकूला, 27 मार्च :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला पुलिस थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 49 दिनांक 26.03.2019 धारा 6 पोक्सो एक्ट महिला थाना, पंचकुला मे आरोपी शिबू उर्फ ऋषिदेव पुत्र भागानन्द वासी गिन्नी पोल्ट्री फार्म, गांव कम्बवाला, थाना रायपुररानी जिला पंचकुला को विधी-पूर्वक किया गया ।
2. पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 35 दिनांक 03.03.2019 धारा 279, 304-A IPC, थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे वांछित आरोपी रविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी # 1317, सैक्टर-25, पंचकुला को उसके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।