Monday, December 23

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल एजुकेशनल स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीसरा विशाल रक्तदान शिविर दिनांक 28 मार्च 2019 की प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर ट्रस्ट के द्वारा स्वर्गीय अश्वनी गुप्ता की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है और लगभग 200 से अधिक  रक्तदाता इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हैं । इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉक्टर राजीव बिंदल माननीय अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विधानसभा करेंगे । इस अवसर पर माननीय श्री प्रेमचंद चंद जी गोयल , वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्नेह आशीष प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ स्वेच्छा से अंगदान करने वाले लोगों के फार्म भी इस शिविर में भरे जाएंगे।