पंचकूला, 23 मार्च :-
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्तचर विभाग, सैक्टर-12, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 76 दिनांक 22.03.2019 धारा 13A-3-67 जुँआ अधिनियम, थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे आरोपी अशोक पुत्र खचेरा राम वासी # 589, बीड घग्गर, थाना चण्डीमंदिर, जिला पंचकुला को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से 1260 रूपये नगद बरामद किये गये ।