Saturday, April 19

चंडीगढ़, (कमल कलसी) आजकल आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक सनीसनीखेज मामला चंड़ीगढ़ से सामने आया है। सूत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार यहां के सेक्टर-35 के एक नामी होटल में कनाडा के रहने वाले डायेरक्टर एक इवेंट करने आये हुए थे, कि तभी अचानक उनके वॉट्सएप्प पर एक कॉल आई, जिसमे उनसे फिरौती की मांग की कॉल की गई। करने वाले व्यक्ति ने उनसे 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की। जिसके बाद संदीप ने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। जहां पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी और आरोपी को जल्द से जल्द से काबू करने की बात कही।