शत्रु ने टिवीटर पर भाजपा को दिया तालाक
बिहार से सांसद और अपनी बात मुखरता से रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी फजीहत बचाते हुए भाजपा से किनारा करने की बात काही है। उन्हे यशवंत सिन्हा जसवंत सिंह और अरूण शोरिए की भांति मोदी विरोधी बताया जाता है। यह कहा जा सकता है की अब भाजपा से भी नेता कांग्रेस या अन्य दलों की ओर जा रहे हैं परंतु नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही से शत्रु मोदी और भाजपा के साथ शत्रुवत व्यवहार करने लगे थे। पूनम सिन्हा के सपा से चुनाव लड़ने की बात पहले ही हो चुकी है, अत: भाजपा छोडने की यह घोषणा औपचारिकता मात्र है
पटनाः बिहार के पटना साहिब से सांसद और बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अब जल्द ही अपनी अलग राह चुन सकते हैं. उन्होंने अब बीजेपी छोड़ने के सीधे संकेत दे दिए हैं. हालांकि इस बात के संकेत उन्होंने कई मौकों पर दिया है. लेकिन इस बार उन्होंने खास अंदाज में सीधे-सीधे तौर पर दे दिया है कि वह बीजेपी में नहीं होंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा काफी समय से अपनी पार्टी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. वह लगातार पार्टी लाइन से हट कर बयान दे रहे हैं साथ ही अपनी पार्टी को लगातार निशाना बना रहे हैं. वहीं, बीजेपी पार्टी ने भी सिन्हा से मुंह मोड़ लिया है. और बीजपी नेता साफ-साफ कह रहे हैं कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ने का इशारा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने शायराने अंदाज में लिखा है. ‘मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.’
Sir, the Nation respects you, but the only thing the leadership lacks is credibility & trust factor. “Leadership jo kar rahi hai or jo kah rahi hai, kya log uspe vishwas kar rahein hain? Shayad nahin!” Any way it all seems to be too little and too late? Promises made in the
past are still to be fulfilled. Hope, wish & pray, though I may not be with you anymore – “Mohabbat karne vaale kam na honge, (shayad) teri mehfil mein lekin hum na honge”.92410:26 AM – Mar 15, 2019Twitter Ads info and privacy365 people are talking about this
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने कई बार इस तरह के संकेत दिए हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि चुनाव लड़ने का उनका स्थान वहीं होगा लेकिन ठिकाना अलग हो सकता है. उन्होंने हाल ही में लालू यादव और उनकी परिवार से भी मुलाकात की है. वहीं, मीडिया को यह भी बताय था कि वह कांग्रेस से भी बात करेंगे. और जल्द ही सारी चीजें साफ कर देंगे.
सनद रहे: राजनाथ सिंह के खिलाफ पूनम सिन्हा होंगी सपा की उम्मीदवार: सूत्र
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है. नेतृत्व जो कर रहा है और कह रहा है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं. खैर, अब काफी देर हो चुकी है.’
उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादे अभी भी पूरे होने बाकी हैं जोकि अब पूरे हो भी नहीं पाएंगे. आशा, इच्छा और प्रार्थना, हालांकि मैं अब आपके साथ नहीं रह सकता.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!